2013-10-15 12:12:33

वाटिकन सिटीः "लक्ज़री धर्माध्यक्ष" को लेनी होगी ज़िम्मेदारी, जर्मन काथलिक कलीसिया के शीर्ष


वाटिकन सिटी, 15 अक्टूबर सन् 2013 (सेदोक): जर्मनी में काथलिक कलीसिया के धर्माधिपति तथा काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष रॉबर्ट ज़ोलिट्स ने कहा है कि कथित "लक्ज़री धर्माध्यक्ष" को कलीसिया में उठे संकट की ज़िम्मेदारी वहन करनी होगी।
ग़ौरतलब है कि जर्मनी में लिमबुर्ग के काथलिक धर्माध्यक्ष फ्राँस पेटर तेबार्त फॉन एल्स्ट द्वारा अपने आलीशान धर्माध्यक्षीय निवास के निर्माण में 31 मिलियन यूरो यानि लगभग 240 करोड़ से अधिक रुपये खर्च करने के बाद जर्मनी के लोगों में रोष भड़क उठा है जो धर्माध्यक्ष तेबार्त से सफाई मांग रहे हैं।
सोमवार को वाटिकन में आयोजित एक प्रेस सम्मेलन में जर्मनी के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष रॉबर्ट ज़ोलिट्स ने पत्रकारों के समक्ष एक वकतव्य जारी कर कहा कि धर्माध्यक्ष तेबार्त को अपने आलीशान निवास पर इतनी बड़ी रकम खर्च करने के लिये अपने अन्तःकरण की जाँच करनी चाहिये। उन्होंने कहा, "मेरा विश्वास है कि लिमबुर्ग के धर्माध्यक्ष आत्म आलोचना की भावना में इस स्थिति का सामना करेंगे तथा अपनी ज़िम्मेदारियों को वहन करेंगे।"
महाधर्माध्यक्ष ज़ोलिट्स ने बताया कि इस सप्ताह लिमबुर्ग के धर्माध्यक्ष तेबार्त को स्पष्टीकरण के लिये वाटिकन बुलाया गया है।







All the contents on this site are copyrighted ©.