2013-10-08 12:12:32

स्टॉकहोमः अमरीका और जर्मनी के वैज्ञानिकों को चिकित्सा का नोबेल


स्टॉकहोम, 08 अक्टूबर सन् 2013 (आईएएएस): अमरीका तथा जर्मनी के तीन वैज्ञानिकों को, चिकित्सा के क्षेत्र में, इस वर्ष के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
स्वीडन के स्टॉकहोम शहर स्थित कारोलिन्स्का इन्सटीट्यूट ने, सोमवार 07 अक्टूबर को, घोषणा की कि चिकित्सा के क्षेत्र में, सन् 2013 का नोबेल पुरस्कार अमरीका के जेम्स रॉथमैन और रैंडी सैकमैन तथा जर्मनी के थॉमस सूडहॉफ को दिया जा रहा था।
मानव कोशिकाओं (सेल्स) के ट्रांसपोर्ट सिस्टम के बारे में की गई उल्लेखनीय खोज के लिए ज्यूरी मेंबर्स ने इन तीनों वैज्ञानिकों को सम्मानित किया है।
कारोलिन्स्का इन्सटीट्यूट में नोबेल समिति के सचिव गोरान हानसन ने कहा, "रॉथमैन, सैकमैन तथा सूडहॉफ ने अपने अनुसन्धान द्वारा मानव कोशिकाओं (सेल्स) के वहन एवं हस्तान्तरण हेतु सूक्ष्म नियंत्रण निकाय की प्रकाशना की है।
इन वैज्ञानिकों की इस खोज से कई न्यूरोलॉजिकल बीमारियों के अलावा डायबीटीज जैसी बीमारियों के खिलाफ चल रहे अनुसन्धान कार्यों को मदद मिलेगी। अमरीकी विश्वविद्यालयों में सेवारत तीनों वैज्ञानिक 12.5 लाख डॉलर यानि लगभग 7.5 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि साझा करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.