2013-10-08 12:10:55

नई दिल्लीः उत्तराखण्ड की मदद के लिये पाँच करोड़ की कारितास योजना


नई दिल्ली, 08 अक्टूबर सन् 2013 (ऊका समाचार): विश्वव्यापी काथलिक उदारता संगठन "कारितास" की भारतीय शाखा, "कारितास इन्डिया" उत्तराखण्ड में जून माह के प्राकृतिक प्रकोप से प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिये पाँच करोड़ रुपये की योजना का ऐलान करेगी।
"कारितास इन्डिया" के कार्यकारी निदेशक फादर फेडरिक डिसूज़ा ने ऊका समाचार को बताया, "एक ओर जहाँ पाँच करोड़ रुपये वाली योजना 2000 परिवारों की जीविका एवं आय का प्रबन्ध करेगी वहीं दूसरी ओर, 1000 बच्चों एवं समुदाय के सदस्यों के लिये शिक्षा एवं चिकित्सा उपलब्ध करायेगी।"
फादर फेडरिक डिसूज़ा के अनुसार कारितास की इस पुनर्वास योजना से उत्तराखण्ड के 49 गाँव लाभान्वित होंगे। इस योजना के तहत रुद्रप्रयाग, चामोली एवं उत्तरकाशी ज़िलों के गाँवों में कृषि प्रशिक्षण एवं समर्थन भी दिया जायेगा। युवाओं को छोटी छोटी दूकानों को खोलने तथा अन्य व्यावसायिक प्रशिक्षण में सहायता दी जायेगी।
इससे पूर्व जून माह की बाढ़ से प्रभावित उत्तराखण्ड के लगभग 15,000 पीड़ितों को कारितास इन्डिया खाद्य सामग्री, भोजन, कपड़े, स्वास्थ्य उपकरण, तम्बुओं के लिये तारपोलिन तथा चिकित्सा उपलब्ध करा चुका है।








All the contents on this site are copyrighted ©.