2013-10-03 15:10:45

रासायनिक हथियार अंतरराष्ट्रीय निरीक्षक प्रतिनिधिमंडल सीरिया पहुँची


दमिश्क, बृहस्पतिवार, 3 अक्तूबर 2013 (एशियान्यूज़): अंतरराष्ट्रीय निरीक्षकों की एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल बसर अल असद के रासायनिक हथियार योजना के निरीक्षण हेतु सीरिया पहुँच चुकी है। मिशन का निर्णय दमिश्क में 21 अगस्त को हुए घातक रासायनिक हमले के कारण संयुक्त राष्ट्र द्वारा अमरीका-रूस समझौते के समर्थन पर लिया गया है।
रासायनिक हथियार निवारक संगठन मिशन को पूरा करने के लिए विशेषज्ञों को नौ महीने का समय दिया गया है जो हेग सम्मेलन पर आधारित है। अंतरराष्ट्रीय निरीक्षक दल का यह प्रथम मिशन है।
सीरिया के राष्ट्रपति बसर अल असद ने 29 सितम्बर को इटालियन टेलीविजन को दिए साक्षात्कार में कहा "इतिहास इसकी पुष्टि करती है कि हम सभी हस्ताक्षरित समझौतों का अनुपालन करते रहे हैं।"
ज्ञात हो कि सीरिया के राष्ट्रपति बसर अल असद ने निरस्त्रीकरण समझौते के अनुपालन की प्रतिज्ञा की थी। सयुक्त राष्ट्र, अरब लीग, वाशिंगटन एवं मास्को द्वारा जिनेवा में शांति समझौता वार्ता करने की आम राय बनायी है इस संबंध में विचार- विमर्श मध्य नवंबर में शुरू होगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.