2013-10-03 15:12:04

कार्डिनल सभा की मुख्य विषय-वस्तु परिवारों की प्रेरितिक देखभाल


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 3 अक्तूबर 2013 (सीएनए): वाटिकन रेडियो के प्रवक्ता एवं महानिर्देशक फादर फेदरीको लोमबारदी ने 2 अक्तूबर को संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए संत पापा फ्राँसिस द्वारा विभिन्न विषयों पर कार्डिनल मंडली को संबोधित करने की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि यद्यपि सम्मेलन ने विषय वस्तु पर अभी विचार करना आरम्भ नहीं किया है तथापि परिवारों की प्रेरितिक देखभाल का विषय ही आगामी सत्रों की मुख्य विषय-वस्तु होगी। सभा ने अब तक द्वितीय वाटिकन महासभा की एक्लोसियोलोजी (कलीसियाईशास्त्र) और धर्माध्यक्षों की आगामी सिनॉद (धर्मसभा) पर चिंतन कर लिया है।
विदित हो कि आठ सदस्यों की कार्डिनल समिति की बैठक मंगलवार 1अक्टूबर को आरम्भ हुई जो 3 अक्तूबर तक चलेगी।
फादर लोम्बरदी ने याद दिलाया कि पहले दिन रोम समयानुसार पहला सत्र प्रातः 9.00 बजे से 12.30 तक चला जबकि दोपहर का सत्र सांय 4.00 से 7.00 बजे तक। जिसमें आगामी सिनॉद की विषय वस्तु एवं धर्माध्यक्षीय सिनॉद की पहचान, पर बहस हुई।
वाटिकन प्रवक्ता फादर फेदरिको लोम्बरदी ने यह भी बताया कि सभा प्रेरितिक भवन लाईब्रेरी में सम्पन्न होने के बजाय वाटिकन के प्रेरितिक आवास संत मार्था के एक सभागार में ही रखा गया है जिसमें संत पापा फ्राँसिस भी उपस्थित हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि आठ कार्डिनलों की यह समिति विश्वव्यापी एवं स्थानीय कलीसिया की वर्तमान स्थिति से पूरी तरह अवगत व जानकार सदस्यों से गठित की गयी है।
कार्डिनल समिति ने मंगलवार एवं बुधवार दोनों ही दिन संत पापा के साथ संत मार्था में पवित्र मिस्सा अर्पित किया तथा सत्र के अंतिम दिन भी संत पापा के साथ ही पावन ख्रीस्तयाग सम्पन्न करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.