2013-10-02 12:01:22

वाटिकन सिटीः विश्व सम्प्रेषण दिवस का विषय प्रकाशित


वाटिकन सिटी, 02 अक्टूबर सन् 2013 (सेदोक वी.आर.): काथलिक कलीसिया द्वारा घोषित विश्व सम्प्रेषण दिवस सन् 2014 के विषय की प्रकाशना वाटिकन ने, सोमवार 30 सितम्बर को कर दी।
कलीसिया द्वारा घोषित विश्व सम्प्रेषण दिवस प्रतिवर्ष 24 जनवरी को, पत्रकारों के संरक्षक, सन्त फ्रांसिस दे सालेस के पर्व पर मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य में सन्त पापा विश्व के नाम अपना विशिष्ट सन्देश जारी करते हैं।
वाटिकन स्थित सामाजिक सम्प्रेषण माध्यम सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति ने एक विज्ञप्ति जारी कर विश्व सम्प्रेषण दिवस सन् 2014 हेतु सन्त पापा के सन्देश के विषय की प्रकाशना की। सन्देश का विषय हैः "सम्प्रेषण माध्यम साक्षात्कार की यथार्थ संस्कृति की सेवा में"।
विज्ञप्ति में कहा गया, "वैश्वीकरण का युग सूचना एवं प्रसारण को विश्व के दूरस्थ क्षेत्रों में भी उपलभ्य बना रहा है तथापि, आधुनिक तकनीकी के परिष्कृत उपकरणों एवं सोशल नेटवर्क का उपयोग अन्यों को सुनने, उनसे सम्वाद करने तथा साक्षात्कार हेतु करना भी महत्वपूर्ण है।"
विज्ञप्ति में कहा गया कि सम्प्रेषण माध्यमों का उपयोग लोगों को एक दूसरे के निकट लाने, उनके बीच मैत्री, सहयोग एवं परस्पर सम्मान को प्रोत्साहित करने के लिये होना चाहिये।







All the contents on this site are copyrighted ©.