2013-10-01 11:05:39

वाटिकन सिटीः कार्डिनलों की परिषद उत्साहवर्द्धक नवीनता, वाटिकन प्रवक्ता


वाटिकन सिटी, 01 अक्टूबर सन् 2013 (सेदोक): वाटिकन प्रेस प्रवक्ता तथा वाटिकन रेडियो के महानिर्देशक फादर फेदरीको लोमबारदी ने कहा है कि कार्डिनलों की परिषद कलीसिया के प्रशासन के लिये एक उत्साहवर्द्धक नवीनता है। कार्डिनल परिषद की बैठकें मंगलवार से गुरुवार तक वाटिकन में जारी हैं।
सन्त पापा फ्राँसिस ने विश्व के विभिन्न महाद्वीपों के आठ कार्डिनलों की एक समिति की रचना की है। यूरोप, अफ्रीका, अमरीका, दक्षिण अमरीका, एशिया तथा ओसियाना से आठ कार्डिनलों को नियुक्त किया गया है। एशिया का प्रतिनिधित्व मुम्बई के कार्डिनल ऑसवल्ड ग्रेशियस कर रहे हैं।
सोमवार को एक सम्वाददाता सम्मेलन में वाटिकन के प्रवक्ता फादर लोमबारदी ने कहा कि कार्डिनलों की परिषद विश्व व्यापी काथलिक कलीसिया के प्रशासन के लिये एक उत्साहवर्द्धक नवीनता है जो सन्त पापा के समक्ष सुझाव रख सकेगी तथा अनुकूल परिवर्तन के लिये भूमि तैयार कर सकेगी।
उन्होंने इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया कि वाटिकन में इस समय जारी तीन दिवसीय विचार विमर्श से पूर्व कई दिनों तक उक्त आठ कार्डिनलों ने इसकी तैयारी हेतु अथक परिश्रम किया है तथा विभिन्न धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों से सूचना एकत्र की है ताकि अपने विचारों को सन्त पापा के समक्ष रख सकें।
फादर लोमबारदी ने स्मरण दिलाया कि कार्डिनलों की समिति के गठन के अवसर पर ही सन्त पापा फ्राँसिस ने स्पषट कर दिया था कि इसका उद्देश्य सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया के प्रशासन में कलीसिया के परमाध्यक्ष की सहायता करना तथा रोमी कार्यालय सम्बन्धी "पास्तोर बोनुस" नामक प्रेरितिक संविधान के पुनरावलोकन हेतु एक परियोजना का निर्माण करना है।








All the contents on this site are copyrighted ©.