2013-09-30 19:13:33

'नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम ज़रुरी'


न्यूयॉर्क सोमवार, 30 सितंबर, 2013 (बीबीसी) न्यूयॉर्क में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ से मुलाकात के दौरान पाकिस्तान से संचालित होने वाले आतंकवाद के मुद्दे को उठाया तथा कहा कि उन्हें सीमा पार आतंकवाद को ख़त्म करने के लिए और ठोस कदम उठाना चाहिए।

भारत का कहना है कि बैठक सार्थक और सकारात्मक माहौल में हुई और दोनों देशों के बीच अगली बैठक से पहले माहौल को सुधारना होगा और सीमाओं पर संघर्ष विराम का उल्लंघन नहीं होना चाहिए।

इसके लिए दोनों देशों के मिलिट्री आपरेशन के महानिदेशक (डीजीएमओ) को रोड मैप तैयार करने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने मनमोहन सिंह को पाकिस्तान आने का न्यौता दिया है। इसी तरह मनमोहन सिंह ने नवाज़ को भारत आने का न्योता दिया, जिसे दोनों ने स्वीकार कर लिया। पर इसके लिए कोई तारीख नहीं तय की गई।

न्यूयॉर्क के एक होटल में एक घंटे तक चली इस बैठक में मनमोहन सिंह के साथ विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन और विदेश सचिव सुजाता सिंह भी मुलाकात के दौरान मौजूद थीं। जबकि पाकिस्तान की ओर से नवाज़ शरीफ़ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज उपस्थित थे।

विदित हो, इससे पहले, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की इस मांग को नकार दिया कि कश्मीर मुद्दे का हल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के तहत किया जाए।








All the contents on this site are copyrighted ©.