2013-09-30 19:12:24

गपशप करना और सुनना एकता के विरुद्ध


वाटिकन सिटी, सोमवार 30 सितंबर, 2013 (सीएनए) संत पापा फ्राँसिस ने 28 सितंबर शनिवार को वाटिकन सिटी उद्यान के लूर्द ग्रोटो के समीप यूखरिस्तीय बलिदान चढ़ाते हुए अपने प्रवचन में कहा, "चुगली करना एकता के विरुद्ध पाप है जिसका उपयोग शैतान कलीसियाई समुदायों को नष्ट करने के लिये करता है।"

विदित हो 28 सितंबर को सम्पन्न ख्रीस्तयाग में वाटिकन पुलिस कोर्पस के जवानों ने हिस्सा लिया।

संत पापा ने कहा, "शैतान चाहता है कि बेतुकी बहस के द्वारा मानव के अंदर एक तरह का कोलाहल पैदा करे जिसे में ‘आध्यात्मिक गृह युद्ध’ कह सकते हैं।

संत पापा ने कहा कि बहस करने का प्रलोभन हर व्यक्ति में हैं, मुझमें भी।

संत पापा ने कहा कि पुलिस दल की ज़िम्मेदारी सिर्फ़ यह नहीं है कि वह वाटिकन सिटी को चोरों एवं दुश्मनों से बचाये पर उन्हें चाहिये कि वे वाटिकन दीवार के अन्दर होने वाली गपशप पर निगरानी रखे।

उन्होंने कहा कि यदि आप किसी को गपशप करते सुनते हैं उनसे कहिये कि वे वाटिकन के संत अन्ना के गेट से बाहर चले जायें।वाटिकन गपशप की जगह नहीं है।

संत पापा ने कहा कि आध्यात्मिक युद्ध प्रकाश और अन्धेरे के बीच की लड़ाई है।

विदित हो वाटिकन पुलिस कोर्पस को जेन्दारमेस के नाम से जाना जाता है जिसकी स्थापना सन 1816 ईस्वी में संत पापा पीयुस सप्तम द्वारा उस समय हुई थी जब नेपोलियन का राज्य समाप्त हो चुका था।
मालूम हो कि वाटिकन स्वीस गार्डस पर संत पापा की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी है और जेनदारमेसों पर वाटिकन सिटी की सुरक्षा और कानून व्यवस्था का दायित्व।

संत पापा ने वाटिकन पुलिस कोर्पस से आग्रह किया कि वे जेनदारमेसों के संरक्षक संत माईकेल से प्रार्थना करें कि वह उन्हें किसी की बुराई करने और गपशप में शामिल होने से बचाये।








All the contents on this site are copyrighted ©.