2013-09-27 11:33:39

वाटिकन सिटीः परमधर्मपीठ एवं फिलीस्तीन राज्य का संयुक्त वकतव्य प्रकाशित


वाटिकन सिटी, 27 सितम्बर सन् 2013 (सेदोक वी.आर.): परमधर्मपीठ तथा फिलीस्तीन राज्य के बीच गठित द्विपक्षीय आयोग की पूर्णकालिक बैठक, वाटिकन में, गुरुवार, 26 सितम्बर को सम्पन्न हुई। इस बैठक में, 30 जनवरी, 2013 को, फिलीस्तीन के रामल्लाह में सम्पन्न अन्तिम विचार-विमर्श पर रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
वाटिकन द्वारा जारी आयोग के संयुक्त वकतव्य के अनुसार उक्त आयोग 15 फरवरी, सन् 2000 को हस्ताक्षरित मूलभूत संधि पर एक विश्वव्यापी समझौता तैयार करने हेतु कार्य कर रहा है।
गुरुवार को वाटिकन में सम्पन्न बैठक की अध्यक्षता परमधर्मपीठ की ओर से वाटिकन के उप- विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष आनतुआन कामिलेरी तथा फिलीस्तीन की ओर से फिलीस्तीनी राज्य में बहुपक्षीय मामलों के उपविदेशसचिव राजदूत रुवान सुलेमान ने की।
प्रकाशित वकतव्य के अनुसार दोनों पक्षों के बीच सौहाद्रपूर्ण वातावरण में बातचीत हुई जिसके दौरान विगत वर्षों में आयोग के कार्यों एवं उपलब्धियों का अवलोकन किया गया। फिलीस्तीन में काथलिकों की स्थिति तथा काथलिक कलीसिया की गतिविधियों पर परमधर्मपीठ एवं फिलीस्तीन राज्य के बीच हस्ताक्षरित समझौते के मूलपाठ पर सन्तोष व्यक्त किया गया तथा सन् 2014 के लिये निर्धारित, द्विपक्षीय आयोग की पूर्णकालिक सभा हेतु सहयोग की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।











All the contents on this site are copyrighted ©.