2013-09-25 11:59:21

वाटिकन सिटीः ईश्वर हमारे निकट हैं, सन्त पापा फ्राँसिस


वाटिकन सिटी, 25 सितम्बर सन् 2013 (सेदोक): "प्रभु ईश्वर हमारे समीप हैं, वे हमारे संग-संग चलते, अनवरत हमारी प्रतीक्षा करते हैं", यह बात सन्त पापा फ्राँसिस ने, मंगलवार को, वाटिकन स्थित सन्त मर्था प्रेरितिक आवास के प्रार्थनालय में ख्रीस्तयाग के अवसर पर कही।
सन्त पापा ने कहा, "प्रभु येसु सदैव हमारे साथ विद्यमान हैं और यही है उनकी विनम्रता।"
उन्होंने कहा, "ईश प्रजा का इतिहास इस बात का प्रमाण है कि समय भला और बुरा दोनों होता है। भला समय सुख का स्रोत बनता है किन्तु बुरे समय से भी ईश प्रजा को गुज़रना पड़ा है, अत्याचार और शहादत के काल से और साथ ही पापमय घड़ियों से भी। तथापि, सन्त पापा ने कहा, "बुरे और भले समय की एक समानता यह है कि चाहें बुरा और संकटपूर्ण काल हो अथवा भला और सुखपूर्ण क्षण प्रभु सदैव हमारे साथ रहते हैं। वे हमारा परित्याग कभी नहीं करते।"
सन्त पापा ने कहा कि ईश प्रजा के संग अनवरत विद्यमान रहना ही प्रभु ईश्वर की विनम्रता है जिसकी उदघोषणा कलीसिया करती है। उन्होंने कहा कि प्रभु येसु के द्वारा, संस्कारों में, ईश्वर हमारे बीच में निवास करते हैं। उन्होंने कहा कि काथलिक कलीसिया के संस्कार कोई जादुई रीति नहीं है बल्कि यह येसु ख्रीस्त के साथ साक्षात्कार है जो हमारी जीवन यात्रा में हमारा मार्गदर्शन करते हैं।







All the contents on this site are copyrighted ©.