2013-09-25 12:05:15

क्वेटा, पाकिस्तानः बलूचिस्तान के भूकम्प में मरनेवालों की संख्या हुई 210


क्वेटा, पाकिस्तान, 25 सितम्बर सन् 2013 (एपी): पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रन्त के अवारान ज़िले में मंगलवार को आए भूकंप में मरनवालों की संख्या 210 तक पहुँच गई है। भूकम्प में हज़ारों लोग घायल हो गये हैं तथा सैकड़ों घर ध्वस्त हो गये हैं। आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। अधिकतर लोगों की मौत घर के मलबे में दबने के कारण हुई।
अमरीकी भूवैज्ञानिकी सर्वे के अनुसार रिख्टर स्केल पर भूकम्प की तीव्रता 7.7 मापी गई। भूकम्प इतना शक्तिशाली था कि दिल्ली, उत्तरप्रदेश के कई क्षेत्रों तथा अहमदाबाद तक इसके झटके महसूस किये गये।
बलूचिस्तान के अधिकारियों ने बताया कि अवारान में स्थानीय स्कूल भवन के अलावा कई सरकारी कार्यालय तबाह हो गए हैं तथा भूंकप के झटकों की वजह से गवादर के तटीय इलाक़े में तीस मीटर चौड़ा एक टापूनूमा क्षेत्र तैयार हो गया है।
सरकार ने अवारान एवं खुज़दार ज़िलों में आपात स्थिति की घोषणा कर दी है
गौरतलब है कि 7.7 तीव्रता के इस भूकंप का केंद्र बलूचिस्तान में जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था। पाकिस्तान के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान निगरानी केंद्र के निदेशक जाहिद रफ़ी ने बताया कि बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा तथा कुछ दूसरे इलाकों में भूकंप की तीव्रता बहुत अधिक थी। उन्होंने बताया कि जाफराबाद, नोसखी, कालत, विंडर, नसीराबाद, फुंजगुर तथा मस्तुंग भूकंप से प्रभावित हुए हैं। कराची, हैदराबाद, खैरपुर तथा लरकाना में भी झटके महूसस किए गए।










All the contents on this site are copyrighted ©.