2013-09-24 12:31:24

नायरोबी हमला: सेना ने किया मॉल पर काबू, सभी बंधक मुक्त


नायरोबी, 24 सितम्बर सन् 2013: केनिया के सरकारी सूत्रों के अनुसार नैरोबी में वेस्टगेट शॉपिंग मॉल पर अब सेना का नियंत्रण है तथा सभी बंधकों को छुड़ा लिया गया है।
मंगलवार प्रातः केनिया के गृह मंत्रालय ने बताया कि मॉल अब पूरी तरह से सेना के नियंत्रण में है। केनिया की राजधानी नायरोबी के वेस्ट मॉल को शनिवार से आतंकवादियों ने घेर लिया था जिसमें अब तक बताया जाता है 63 लोग मारे जा चुके हैं तथा कई घायल हो गये हैं।
गृह मंत्री जोसफे आले लेंकू ने कहा कि तीन दिनों से जारी बंधकों को मुक्त कराने का अभियान समाप्त हो गया है तथा अब सेना मॉल के हर कमरे की जाँच कर रही है। इससे पूर्व केनिया के अधिकारियों ने 59 तथा रेडक्रॉस ने 68 लोगों की मौत की पुष्टि की थी। सोमवार की रात मॉल में 4 शक्तिशाली धमाकों के बाद एक घंटे से अधिक समय तक धुंआ उठता दिखाई दिया था।
माना जा रहा है कि सोमालिया के अल-शबाब संगठन के आतंकवादी बंधकों का ढाल के तौर पर इस्तेमाल कर रहे थे। इस हमले की ज़िम्मेदारी लेने वाले अल-शबाब का कहना है कि उसने सोमालिया में जारी केनियाई सेना के अभियान के विरोध में यह हमला किया। अल कायदा से जुड़े इस आतंकवादी दल ने कहा है कि अगर केनिया ने सोमालिया से अपनी सेना न हटाई, तो वह और हमले करेगा। सोमालिया के दक्षिण में विगत दो वर्षों से लगभग चार हजार केनियाई सैनिक आतंकवादियों के साथ संघर्षरत हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.