2013-09-21 12:42:24

हंगरी और होन्दुरास के राष्ट्रपतियों ने संत पापा से मुलाक़ात की


वाटिकन सिटी, शनिवार 21 सितम्बर 2013 (सेदोक, वीआर) हंगरी के राष्ट्रपति जानोस आदेर और होन्दुरास के राष्ट्रपति पोरफिरियो लोबो सोसा ने शुक्रवार 20 सितंबर प्रातः वाटिकन सिटी स्टेट के प्रेरितिक प्रासाद में संत पापा फ्राँसिस से मुलाक़ात की।

हंगरी के राष्ट्रपति जानोस आदेर के साथ संत पापा की वार्ता आधे घंटे तक चली जो बहुत सौहार्दपूर्ण रही। राष्ट्रपति ने हंगरी की प्रसिद्ध फ्राँसिसकन तीर्थस्थल से संत पापा को पवित्र जल की छोटे जार उपहार स्वरूप दिये। बदले में संत पापा ने राष्ट्रपति आदेर को एक धार्मिक मेडल दिया और उस पवित्र क्रूस पर आशिष दी जिसे राष्ट्रपति की पुत्री ने धारण किया था।

दोनों नेताओं के बीच की वार्ता अन्य मुद्दों के अलावा अन्तरराष्ट्रीय आर्थिक मंदी पर हुई जिसमें दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जतायी कि मंदी के नैतिक और सामाजिक पक्षों का भी समाधान किया जाना चाहिये।

हंगरी के राष्ट्रपति ने पारिवारिक मूल्यों एवं जीवन की मर्यादा, पर्यावरण की रक्षा, शांति और धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति अपने समर्पण को दुहराया।

संत पापा ने होन्दुरास के राष्ट्रपति से भी मुलाक़ात की। दोनों नेताओं की मुलाक़ात 15 मिनटों तक चली। वार्ता के दौरान होन्दुरास के राष्ट्रपति पोरफिरियो लोबो ने होन्दुरास में काथलिक कलीसिया द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो की सराहना की।

संत पापा ने राष्ट्रपति को अपारसिदा दस्तावेज़ दिये और कहा कि राजनीतिज्ञों के लिये यह दस्तावेज़ महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पूरे दस्तावेज़ को पढ़ने की ज़रूरत नहीं है पर कम से कम उसकी विषय सूची को देखना उचित है।

दोनों नेताओं गरीबी उन्मुलन, मानव जीवन की मर्यादा, पारिवारिक मूल्यों की रक्षा, मेल-मिलाप एवं सार्वजनिक हित जैसे मुद्दों पर चर्चायें की।












All the contents on this site are copyrighted ©.