2013-09-19 12:21:45

विएनाः नाभिकीय अस्त्रों के उन्मूलन का किया वाटिकन ने आह्वान


विएना, 19 सितम्बर सन् 2013 (ऊका समाचार): विएना में सोमवार, 16 सितम्बर को अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन में वाटिकन के प्रतिनिधि तथा वाटिकन राज्य के विदेशसचिव महाधर्माध्यक्ष दोमिनिक मामबेरती ने कहा कि सार्वभौमिक सुरक्षा को नाभिकीय अस्त्रों पर निर्भर नहीं होना चाहिये।
अन्तरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी के 57 वें आम सम्मेलन में महाधर्माध्यक्ष मामबेरती ने नाभिकीय सुरक्षा संस्कृति को सुदृढ़ करने तथा उसे बढ़ावा देने हेतु एजेन्सी के कार्यों की सराहना की किन्तु कहा कि विश्व से परमाणु अस्त्रों का ख़तरे को मिटा दिये जाने से ही शांति की आशा की जा सकती है।
नाभिकीय अस्त्रों के सन्दर्भ में उन्होंने धन्य सन्त पापा जॉन 23 वें के विश्व पत्र "पाचेम इन तेर्रिस" को उद्धृत किया और कहा कि "न्याय, युक्तियुक्त तर्क तथा मानव प्रतिष्ठा की मान्यता निरन्तर अस्त्रों की दौड़ को समाप्त करने की पुकार लगा रही है।" उन्होंने कहा कि विश्व में शांति और सुरक्षा के लिये नाभिकीय अस्त्रों पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाया जाना नितान्त आवश्यक है।
महाधर्माध्यक्ष मामबेरती ने कहा कि परमधर्मपीठ, विशेष रूप से, मध्यपूर्व की अस्थिर स्थिति के प्रति चिन्तित है इसलिये मध्यपूर्व के देशों को परमाणु एवं नाभिकीय अस्त्रों तथा सामूहिक विनाश के सभी अन्य हथियरों से मुक्त रखने हेतु किये जा रहे समस्त प्रयासों को समर्थन देती है।








All the contents on this site are copyrighted ©.