2013-09-18 12:41:39

वाटिकन सिटीः "अन्तरराष्ट्रीय शांति दिवस" पर शांति हेतु सन्त पापा फ्राँसिस की अपील


वाटिकन सिटी, 18 सितम्बर सन् 2013 (सेदोक): "अन्तरराष्ट्रीय शांति दिवस" के उपलक्ष्य में सन्त पापा फ्राँसिस ने विश्व शांति की अपील की है।
बुधवार को, वाटिकन के सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में आयोजित, साप्ताहिक आम दर्शन समारोह के दौरान देश विदेश से एकत्र तीर्थयात्रियों को सम्बोधित कर सन्त पापा ने कहा, "प्रतिवर्ष 21 सितम्बर को संयुक्त राष्ट्र संघ "अन्तरराष्ट्रीय शांति दिवस" मनाता है तथा कलीसियाओं की विश्व समिति ने इस उपलक्ष्य में विश्व के ख्रीस्तीयों से इस दिन शांति हेतु प्रार्थना की अपील की है। विश्व के समस्त काथलिक धर्मानुयायियों को मैं आमंत्रित करता हूँ कि वे अन्य ख्रीस्तानुयायियों के साथ मिलकर अपने गह्र के सर्वाधिक उत्पीड़ित स्थलों में शांति हेतु प्रार्थना करना जारी रखें।"
सन्त पापा ने कहा, "येसु का वरदान, शांति, सदैव हमारे हृदयों में निवास करे तथा देशों के ज़िम्मेदार लोगों एवं समस्त शुभचिन्तकों के कार्यों को समर्थन प्रदान करे। युद्ध के ख़तरों से घिरी स्थितियों में कूटनैतिक एवं राजनैतिक समाधान ढूँढ़ा जा सके इसके लिये हम सब प्रार्थना करें।"
सिरिया के लोगों के लिये याचना करते हुए उन्होंने कहा, "मेरे विचार, विशेष रूप से, सिरिया की प्रिय जनता के प्रति अभिमुख होते हैं जिसकी त्रासदी का हल, समस्त व्यक्तियों, विशेषकर कमज़ोर एवं रक्षाविहीन लोगों के प्रति न्याय एवं उनकी प्रतिष्ठा का सम्मान करते हुए, केवल वार्ताओं एवं समझौतों में मिल सकता है।"








All the contents on this site are copyrighted ©.