2013-09-13 15:44:40

मुस्लिम ब्रदरहुड ने गिरजाघर को मस्जिद में बदला


मिनिया, शुक्रवार 13 सितंबर, 2013 (एशियान्यूज़) मिश्र के मिनिया प्राँत के मोनशात बद्दिनी में मुस्लिम ब्रदरहुड के उग्रवादियों ने एक एवानजेलिकल प्रोट्स्टंट चर्च को कब्जे में लेकर उसे मस्ज़िद में बदल दिया है।

स्थानीय समाचार सूत्रों के अनुसार इस गिरजाघर से सब धार्मिक तस्वीरों, पेन्टिंग और मूर्तियों को हटा दिया और उसे अल्लाह को अर्पित कर दिया है। उन्होंने बड़े अक्षरों में लिख छोड़ा है "शहीदों का मस्जिद और अल्लाह को छोड़ कर और कोई ईश्वर नहीं।"

गिरजाघर को मस्जिद में बदलने की घटना के बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय पास्टर मेनास्सा नेसीम ने बतलाया कि 14 अगस्त को ख्रीस्तीयों पर हुए आक्रमण के बाद से कोई भी ख्रीस्तीय इस प्रार्थनालय में प्रवेश नहीं कर सका है।

उन्होंने बतलाया कि न तो सरकारी अधिकारियों ने न ही पुलिस अधिकारियों इस पर कोई ध्यान दिया या कारवाई की है और गिरजाघर अब तक मुस्लिम ब्रदरहुड के अधीन है।
उग्रवादियों ने गिरजाघर के पहरे के लिये अपने आदमी बैठा दिये हैं अतः किसी को साहस नहीं है कि वह गिरजाघर में प्रवेश करे।

मालूम हो मिश्र के ख्रीस्तीयों पर अगस्त के मध्य में आक्रमण किये गये थे जब मुस्लिम ब्रदहुड के सदस्यों को धरने पर से जबरदस्ती उठवा दिया गया था।

मुस्लिम ब्रदरहुड के उग्रवादियों ने कैरो और देश के अन्य प्राँतों में जम कर हमले हुए थे।

एक आँकड़े के अनुसार 80 गिरजाघरों को ध्वस्त किया जा चुका है। इसके साथ 162 घरों दुकानों में आग लगा दिया। ख्रीस्तीय को जीवन दुभर हो गया है वे दहशतपूर्ण ज़िदगी बिता रहे हैं।











All the contents on this site are copyrighted ©.