2013-09-13 15:47:14

महाराष्ट्र में 10 दिवसीय ख्रीस्तमस अवकाश बरकरार


मुम्बई, शुक्रवार 13 सितंबर, 2013 (उकान) ख्रीस्तमस छुट्टी में दो दिनों की कटौती की घोषणा का विरोध करने के दो दिनों के बाद महाराष्ट्र सरकार शिक्षा मंत्रालय ने घोषणा की है कि काथलिक स्कूलों की ख्रीस्त जयन्ती अवकाश 10 दिवसीय बने रहेंगे।
उक्त बात की जानकारी देते हुए एसोसिएशन ऑफ कनसर्नड कैथोलिक्स की महासचिव जूदिथ मोन्तेइरो ने बतलाया कि शिक्षा मंत्रालय ने सरकारी नियमों को नरम बनाते हुए कहा कि काथलिक स्कूलों में ख्रीस्तमस का अवकाश 10 दिनों का बना रहेगा जिसे साप्ताहिक छुट्टियों से समायोजित या अडजेस्ट किया जा सकेगा।
विदित हो कि शिक्षा विभाग के अधिकारी आर. आर. भीसे ने उक्त निर्देश की जानकारी दी उस समय दी जब उन्होंने काथलिक शिक्षक – शिक्षिकाओं से वृहस्पतिवार 12 सितंबर को मुलाक़ात की।
काथलिक स्कूल के अधिकारियों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वी राज चौहान को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा था और कहा था कि राज्य सरकार की छुट्टी कटौती के निर्णय से उन्हें गहरा आघात पहुँचा है। राज्य सरकार ने गणेश उत्सव के लिये दो दिन छुट्टियाँ बढ़ा दी थी और इसके लिये ख्रीस्त जयन्ती की छुट्टी काट दिया था।
मालूम हो कि काथलिक संस्थाओं ने सरकार के निर्णय का कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि उन्हें आश्चर्य है कि सरकार ने एक समुदाय की खुशी के लिये दूसरे की खुशी का बलि वेदी पर चढ़ान की बात सोची थी।
राज्य सरकार के निर्णय बदलने पर ईसाई स्कूलों ने अपनी संतुष्टि जतायी है।










All the contents on this site are copyrighted ©.