2013-09-10 12:43:43

वाटिकन सिटीः पोलैण्ड के राजदूत ने प्रस्तुत किया प्रत्यय पत्र


वाटिकन सिटी, 10 सितम्बर सन् 2013 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने सोमवार को परमधर्मपीठ के लिये पोलैण्ड के नवीन राजदूत पियेत्रो नोवीना कोनोप्का का प्रत्यय पत्र स्वीकार किया।
पोलैण्ड के क्रेकाव नगर में, सन् 2016 के लिये निर्धारित आगामी विश्व युवा दिवस के समारोहों के आयोजन को सुगम बनाने में पोलैण्ड के नये राजदूत कोनोप्का से अपेक्षा की जा रही है।
पोलैण्ड के विदेश मंत्रालय के अनुसार नये राजदूत कोनोप्का अस्सी के दशक में विपक्षी प्रजातांत्रिक अभियान में संलग्न थे तथा पोलैण्ड के क्रान्तिकारी "सोलीदारनोस्क" श्रमिक अभियान के कार्यकर्त्ता थे। पोलैण्ड में सैन्य शासन लागू हो जाने के उपरान्त वे "सोलीदारनोस्क" श्रमिक अभियान के अध्यक्ष लेक वावेन्सा के प्रवक्ता एवं परामर्शदाता भी रहे थे।
परमधर्मपीठ के लिये पोलैण्ड के नवीन राजदूत पियेत्रो नोवीना कोनोप्का अमरीका तथा यूरोपीय संसद में पोलैण्ड के प्रतिनिधि भी रह चुके हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.