2013-09-07 15:42:23

शांति के लिए उपवास और प्रार्थना के निमंत्रण का स्वागत करें


बगदाद, शनिवार 7 सितम्बर 2013 (एशियान्यूज़): ईराक की ख़लदेई कलीसिया के प्राधिधर्माध्यक्ष मार रफाएल लुईस साको ने धर्माध्यक्षों, पुरोहितों एवं विश्वासियों से, शांति के लिए उपवास एवं प्रार्थना हेतु संत पापा फ्राँसिस के निमंत्रण का स्वागत करने की अपील की है।
उन्होंने एशियान्यूज़ से बातें करते हुए कहा, "युद्ध एक भयंकर अनुभव है जिसका अनुभव हमें पहले से है तथा इसी कारण सीरिया के साथ हमारा नजदीकी रिश्ता है।" उन्होंने ईराक के सभी विश्वासियों से कहा है कि वे सीरिया एवं मध्यपूर्व में शांति के लिए उपवास और प्रार्थना करें।
सीरियाई लोगों की दयनीय स्थिति पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि हमने दस वर्षों पूर्व इसी प्रकार की परिस्थिति देखी थी सन् 2003 ई. में जब संयुक्त राज्य अमरीका द्वारा संचालित युद्ध में सद्दम हुस्सैन की सरकार गिरी, हमारे पास न स्वतंत्रता थी और न लोकतंत्र, इसके विपरीत भ्रांति थी, प्रतिदिन सुरक्षा की स्थिति बिगड़ती ही जा रही थी एवं दिन प्रतिदिन अधिकाधिक लोग मर रहे थे। ऐसी विकट परिस्थिति में सीरिया ने ईराक के शरणार्थियों को शरण देकर हमारा साथ दिया था। उन्होंने सीरिया के लोगों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की।
प्राधिधर्माध्यक्ष कहा, "संत पापा का यह निमंत्रण बहुत महत्वपूर्ण है इसकी जानकारी ईराक के पत्रकारों द्वारा देश के सभी भागों में दी गई है।"
ईराक के ख्रीस्तीयों ने संत पापा ने इस निमंत्रण को सहृदय स्वीकार किया है तथा वे शांति के लिए प्रार्थना एवं उपवास करने को तत्पर हैं।









All the contents on this site are copyrighted ©.