2013-09-07 15:45:37

लेबनान स्थित शरणार्थी शिविरों में खाद्य आपूर्ति में कटौती


बेरट, शनिवार, 7 सितम्बर 2013 (एशियान्यूज़): संयुक्त राष्ट्र ने लेबनान स्थित शरणार्थी शिविरों में खाद्य आपूर्ति में कटौती करने का निश्चय किया है।
संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी (यू एन एच सी आर) के अनुसार, वर्ष 2013 के पूरे बजट के लिए कोष पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा है कि कम से कम 200 हज़ार शरणार्थियों की सहायता में कटौती की जायेगी। इन शरणार्थी कैम्पों में अधिकत्तर लोग सीरिया के हैं जो बशर अल- असद तथा विद्रोहियों के बीच युद्ध के कारण भागकर लेबनान में शरण ले रखी है।
संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी के प्रवक्ता रोबेरता रुस्सा ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी अक्तूबर महीने से 70 प्रतिशत शरणार्थियों को सिर्फ लक्षित सहायता जैसेः खाद्य आपूर्ति एवं अत्याधिक घायल लोगों को मेडिकल सहायता तथा शिक्षा सुविधा प्रदान करेगी।
उन्होंने कहा, "कोष के अभाव के कारण हम कुछ सीधे उधार को कम करने के लिए मज़बूर हैं। यदि हम तत्काल कोष बढ़ाने पर ध्यान न दें तो हम जरूरतमंद परिवारों की मदद करने में असमर्थ होंगे।"
विदित हो कि अमेरिकी सैन्य कार्रवाई की आशंका के कारण स्थिति बदत्तर होने की संभावना है। सीरिया के विरुद्ध इस आशंका ने लेबनान में शरणार्थियों की संख्या अत्याधिक बढ़ा दी है। जहाँ प्रतिदिन कुछ हजारों से बढ़कर 12 हज़ार तक शरणार्थी पहुँच रहे हैं।











All the contents on this site are copyrighted ©.