2013-09-06 14:05:26

दशक की सबसे बड़ी शांति प्रार्थना सभा


वाटिकन सिटी, शुक्रवार 6 सितंबर, 2013(सीएनए) वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक का मानना है कि संत पापा फ्राँसिस के आह्वान पर सीरिया में शांति के लिये 5 घंट की सांध्य प्रार्थना सभा दशक की सभाओं में सबसे बडी प्रार्थना सभा होगी।

वाटिकन प्रवक्ता फादर फेदेरिको लोमबारदी ने 5 सितंबर को पत्रकारों एवं संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वाटिकन से पिछले 23 सालों से जुड़े रहने के इतिहास में असीसी में शांति सभा का आयोजन बड़े पैमाने पर हुआ था। पर 7 सितंबर की प्रार्थना सभा बहुत ही बड़े पैमाने पर होगी।

जेस्विट फादर लोमबारदी ने कहा कि संत पापा ने विश्व के लोगों से 1 सितंबर को ही अपील की है कि वे धर्म और स्थान का भेदभाव किये 7 सितंबर को उपवास और प्रार्थना करें और सीरिया में शांति के लिये प्रार्थना करें।

उन्होंने कहा कि संत पापा ने अपने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने कई प्रकार की विपत्तियाँ देखीं है पर सीरिया में जो कुछ हुआ और परिस्थितियाँ जिस गति से बदतर होती जा रहीं हैं उससे उनके दिल में गहरी व्यथा का अनुभव किया है।

फादर लोमबारदी ने कहा कि संत पापा ने 4 सितंबर को लोगों से पुनः आग्रह किया कि लोग शांति के लिये उपवास और प्रार्थना करें। यह इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि संत पापा शांति के प्रति कितने गंभीर हैँ।

वाटिकन प्रवक्ता ने बतलाया कि 7 सितंबर को साध्य प्रार्थना के पूर्व मिल-मिलाप संस्कार की सुविधा उपलब्ध होगी जो 5 बजकर 45 मिनट पर आरंभ होगी। पापस्वीकार संस्कार संस्कार के लिये 50 पुरोहितों को जिम्मेदारी सौंप दी गयी है। कार्यक्रम के अनुसार 6 बजकर 25 मिनट पर संत पापा अपना व्याख्यान देंगे और तब शांति के लिये प्रार्थनायें की जायेंगी।

मैडरिड महाधर्मप्राँत ने घोषणा कि है शनिवार को होने वाले सब यूखरिस्तीय बलिदान सीरिया में शांति के लिये चढ़ाये जायेंगे। उस दिन अपराह्न गिरजाघरों की घंटियाँ बजायी जायेंगी ताकि सब काथलिक माता मरिया - शांति की महारानी के साथ देवदूत की प्रार्थना में हिस्सा ले सकेँ।

न्यूयॉर्क के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल तिमोथी दोलन ने भी इस बात की घोषणा की है 7 सितंबर को कथीड्रल में सम्पन्न होनेवाले सब मिस्सा बलिदान सीरिया में शांति के लिये चढ़ाये जायेंगे।










All the contents on this site are copyrighted ©.