2013-09-05 15:10:56

सीरिया में सैन्य बल के प्रयोग में अधिकृत संकल्प के खिलाफ अमरीकी काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन


अमरीका, बृहस्पतिवार, 5 सितम्बर 2013 (उकान): अमरीकी काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने काथलिकों को आदेश दिया है कि वे कॉन्ग्रेस से सीरिया में सैन्य बल के प्रयोग में अधिकृत संकल्प के खिलाफ वॉट दे तथा अमरीकी नेताओं को सीरिया में तत्काल युद्ध विराम के लिए विश्व समुदाय के साथ सहयोग तथा आपसी शांति समझौता स्थापित करने का आग्रह किया है।
"अक्शन अलर्ट" में धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने काथलिकों को अपने प्रतिनिधियों तथा सिनेटरों को जानकारी देने का आदेश दिया है।
न्याय एवं शांति संबंधी अमरीकी धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष धर्माध्यक्ष रीचर्ड पातेस ने अमरीकी के राज्य सचिव जॉन केर्रे को सम्बोधित कर एक पत्र प्रेषित किया, "सीरियाई समाज के सभी हिस्सों में वार्तालाप एवं समझौता तथा अंतरराष्ट्रीय समुदायों द्वारा सहयोग, ही सीरिया के युद्ध को खत्म करने का एकमात्र रास्ता है। हम अमरीकी सरकार से अपील करते हैं कि वह युद्धविराम के लिए दूसरे सरकारों से मिलकर गंभीर वार्ता करे, निष्पक्ष एवं तटस्थ मानवीय सहयोग प्रदान करे तथा सीरिया में काथलिकों सहित सभी अल्पसंख्यक नागरिकों के हित एक समावेशी समाज के निर्माण को प्रोत्साहन एवं सुरक्षा प्रदान करे।"
विदित हो कि कॉन्ग्रेस में सीरिया के युद्धविराम के लिए प्राधिकृत सैन्य बल समाधान पर बहस चल रहा है। परमधर्मपीठीय समिति एवं धर्माध्यक्षीय सम्मेलन, दोनों ने रासायनिक आक्रमण की निंदा की है तथा कहा है कि समझौता ही सीरिया में शांति स्थापित कर सकता है एवं लोगों के जीवन को बचा सकता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.