2013-09-04 11:13:05

बंगलादेश, ढाकाः भूमि विवाद में काथलिक व्यक्ति की हत्या


बंगलादेश, ढाका, 04 सितम्बर सन् 2013 (एशियान्यूज़): बंगलादेश की राजधानी ढाका के निकटवर्ती गाज़ीपुर ज़िले के बाग्ड़ी गाँव में भूमि विवाद के कारण एक युवा काथलिक की हत्या कर दी गई।
काथलिक युवा जॉनी गोम्स अपने चचेरे भाई के साथ एक भूमि विवाद में लिप्त था इसलिये आशंका व्यक्त की जा रही है कि हत्यारा उसका चचेरा भाई ही हो सकता है।
30 वर्षीय जॉनी गोम्स का शव, खोज के एक दिन बाद, शनिवार को पाया गया था। जॉनी के परिवार ने आशंका जताई है कि जॉनी का करीबी उसका चचेरा भाई सोनी गोम्स किसी तरह हत्या के षड़यंत्र में शामिल था।
जॉनी की पत्नी मौसमी ने पुलिस को बताया कि लापता होने से एक दिन पहले सोनी गोम्स ने जॉनी को मछली पकड़ने के लिये बुलाया था जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। कुछ घंटे बाद सोनी ने मौसमी को फोन पर बताया कि उसने उसके पति को मार डाला था। पत्नी ने पुलिस को ख़बर की तथा शव का पता लगाया जा सका।
एशियान्यूज़ से बातचीत में जॉनी गोम्स की पल्ली सन्त निकोलस गिरजाघर परिषद के सचिव झोरना क्रूज़ ने कहा, "कोई भी यह विश्वास नहीं कर सकता की सोनी गोम्स ने हत्या की।" तथापि, पड़ोसियों का कहना है कि सम्भवतः भूमि विवाद हत्या का कारण रहा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.