2013-09-03 11:58:40

मुम्बईः सन्त पापा के आह्वान के प्रत्युत्तर में भारत के ख्रीस्तीय मनायेंगे उपवास एवं प्रार्थना दिवस


मुम्बई, 03 सितम्बर सन् 2013 (एशियान्यूज़): सन्त पापा फ्राँसिस की अपील का प्रत्युत्तर देते हुए भारत के काथलिक धर्मानुयायी 07 सितम्बर को उपवास एवं प्रार्थना दिवस मना रहे हैं।
भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष तथा मुम्बई के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ऑस्वर्ल्ड ग्रेशियस ने एशिया समाचार को बताया कि आठ सितम्बर को मनाये जानेवाले, शांति की रानी मां मरियम के जन्म दिवस से एक दिन पूर्व, सन्त पापा फ्राँसिस के साथ एक होकर भारत के ख्रीस्तीय धर्मानुयायी सिरिया में शांति के लिये प्रार्थना अर्पित करेंगे।
कार्डिनल ग्रेशियस ने बताया कि उन्होंने भारत के समस्त धर्माध्यक्षों को पत्र लिखकर सात सितम्बर को अपने अपने धर्मप्रान्तों में उपवास एवं प्रार्थना दिवस घोषित किये जाने का आग्रह किया है।
कार्डिनल महोदय ने कहा, "07 सितम्बर को भारत के समस्त काथलिक धर्मानुयायी एकात्मता की भावना में सन्त पापा फ्रांसिस के साथ होंगे तथा सिरिया के लोगों और, विशेष रूप से, बच्चों के लिये प्रार्थना करेंगे।"
उन्होंने कहा कि भारत के समस्त काथलिक, "बच्चे, किशोर किशोरियाँ एवं सभी युवा अपने सिरियाई भाइयों एवं बहनों के लिये प्रार्थना करेंगे ताकि माँ मरियम की मध्यस्थता से उन्हें शक्ति एवं साहस प्राप्त हो तथा वे विश्वास एवं आशा का कभी परित्याग न करें।"
कार्डिनल ग्रेशियस ने कहा, "युद्ध और हिंसा, कहीं भी और किसी भी समय, उत्तर नहीं हो सकता। हिंसा केवल हिंसा को प्रश्रय देती है और इस तथ्य के प्रति सभी सचेत हैं कि मानव द्वारा उत्पन्न की गई इन त्रासदियों का सबसे बदत्तर आघात बच्चों, निर्दोष नागरिकों, निर्धनों एवं हाशिये पर जीवन यापन करनेवालों को भुगतना पड़ता है।"








All the contents on this site are copyrighted ©.