2013-09-02 15:32:24

सिरो मलाबार कलीसिया धर्मविधियों को सरल बनायेगी


कोची, केरल, सोमवार 2 सितंबर 2013 (उकान) कोची में 12 दिनों तक चली आ रही एपिस्कोपल सिनॉद में सिरो मलाबार कलीसिया के अध्यक्ष कार्डिनल जोर्ज अलेन्चेरी ने लोकधर्मियों से आग्रह किया कि वे अपने वचन और कर्म में सादगी बरतें।
शनिवार 31 अगस्त को धर्माध्यक्षीय महासभा के सम्पन्न होने पर कलीसिया की ओर से जारी की गयी एक विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि संस्थायें येसु की शिक्षा और अनुसरण का आदर्श बनें।
विदित हो धर्माध्यक्षीय महासभा का आयोजन सिरो मलाबार कलीसिया के मुख्यालय संत थोमस माउँट के कक्कानाद चर्च में सम्पन्न हुआ जहाँ 47 धर्माध्यक्षों ने हिस्सा लिया।
सिरो मलाबार कलीसिया की महासभा के सदस्यों ने सिद्धांत रूप में इस बात के प्रति अपनी स्वीकृति दी कि वे धर्मविधियों का संशोधन करेंगे और इसे आम लोगों के पसंद के लायक सरल बनायेंगे।
सभा में यह भी निर्णय लिया गया कि इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिये एक समिति बनायी जायेगी जो धर्मविधियों को सुधारने में उचित पहल करेगी।
एक महत्वपूर्ण निर्णय में महासभा ने यह भी निर्णय किया है कि कोची में एक कार्यालय खोला जायेगा जो कलीसिया की गतिविधियों का समन्यवय करेगा तथा विदेशों में रहने वाले लोकधर्मियों के लिये भी कार्य करेगा।
महासभा में विवाह की तैयारी में होनेवाले प्रशिक्षण पर भी बल दिया गया ताकि पारिवारिक जीवन सुदृढ़ हो सके।
मालूम हो सिरो मलाबार कलीसिया की इस विश्व महासभा 2013 में 500 अप्रवासी सदस्यों ने भी हिस्सा लिया।










All the contents on this site are copyrighted ©.