2013-08-31 17:10:18

संत पापा ने बलत्कार के शिकार महिला को फोन पर दी सांत्वना


वाटिकन सिटी, शनिवार, 31 अगस्त 2013 (सीएनए) संत पापा फ्राँसिस ने अर्जेंटीना के 44 वर्षीया बलत्कार की शिकार महिला को टेलीफोन पर बात कर सांत्वना प्रदान की।
महिला ने नेशनल यूनिवरसिटी ऑफ चैनल 10 टी वी स्टेशन से बातें करते हुए कहा, "संत पापा ने कहा कि वे प्रतिदिन हज़ारों पत्र प्राप्त करते हैं किन्तु उस पत्र ने उनके हृदय को छू लिया। जब मैंने संत पापा की आवाज सुना तब मुझे ईश्वर के हाथ का स्पर्श की तरह लगा।"
उसने बताया कि रविवार को उसके फोन की घंटी बजी, जब उसने पूछा कि वे कौन हैं तब आवाज ने कहा, यह संत पापा है। विश्वास एवं भरोसे विषय पर केंद्रित वार्तालाप करीब आधा घंटा तक चलता रहा। संत पापा ने बड़े ध्यान से उसकी आपबीती सुनी।
उसने पत्रकारों से कहा, "मैं वाटिकन जाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हूँ। वे मुझसे अवश्य मिलेंगे क्योंकि स्थानीय अधिकारियों ने मेरी आपबीती सुनने से इन्कार कर दिया है कथित अपराधी को प्रोत्साहन देकर अपराध को छिपाने का प्रयास किया है। मैं जानती हूँ कि अब मैं अकेली नहीं हूँ तथा मैं पुनः उठ पाऊँगी। संत पापा ने मुझ से कहा है कि मैं अकेली नहीं हूँ इसलिए मुझे विश्वास है कि मुझे न्याय मिलेगा।"
ज्ञात हो कि संत पापा बनने के बाद व्यक्तिगत फोन पर बात-चीत का यह अंतिम घटना है। महिला ने अपने पत्र में वर्णन किया कि उसने संत पापा से मदद की मांग की है तथा दो अवसरों पर एक पुलिस अधिकारी ने शीलहरण किया एवं बाद में धमकी दी थी। इसके पूर्व उन्होंने एक इटालियन से बात की थी जो अपने भाई के हत्यारे को क्षमा करने में कठिनाई महसूस कर रहा था।










All the contents on this site are copyrighted ©.