2013-08-30 20:34:32

धन्य मदर तेरेसा पर होलीवुड फिल्म ‘द लेटर्स’


कोलकाता, शुक्रवार 30 अगस्त, 2013 (उकान) धन्य मदर तेरेसा द्वारा अपने आध्यात्मिक निदेशक को लिखे पत्रों के आधार पर मदर के जीवन का चरित्र चित्रण करने वाली फिल्म द लेटर्स (चिट्ठियाँ) अगले वर्ष 5 मार्च 2014 को रिलीज़ होगी।
पटकथा लेखक विलियम सी रीड द्वारा निर्देशित फिल्म में धन्य मदर तेरेसा के जीवन के अकेलेपन के उन अंतरंग पहलुओं को दिखलाया गया है जब उन्हें भारत में गरीबों की सेवा करते हुए परित्यक्ता होने का दुःखद अनुभव किया था।
इस फिल्म में होलीवुड कलाकार जूलियेट स्टेवेनसन ने मदर तेरेसा की भूमिका निभायी है। उनके अलावा होलीवुड के कई अन्य प्रसिद्ध कलाकारों ने महत्वपूर्ण रोल अदा किये हैं जिनमें मैक्स वॉन सिडो, इनग्रिड बर्गमन और गोल्डन ग्लोब अवार्ड विजेता रजेर हाउर भी शामिल हैं।
बताया गया है कि निदेशक विलियम ने इस फिल्म को बनाने के लिये अपने घर तक बेच दिये।
भारतीय कलाकारों में महाबानू, मोदी कोतवाल, कैज़ाद कोतवाल और तिलोत्तमा शोमे शामिल हैं। फिल्म के अधिकतर भागों की शूटिंग गोवा और वाटिकन में किये गये हैं जबकि कुछ भागों की शूटिंग लंदन में भी किये गये हैं।
अनुमति पाने में परेशानियाँ और कई अन्य कारणों से इसकी शूटिंग कोलकाता में नहीं पर गोवा में करनी पड़ी।










All the contents on this site are copyrighted ©.