2013-08-29 12:43:07

वाटिकन सिटीः जॉर्डन के सम्राट अबदुल्लाह ने की सन्त पापा से मुलाकात


वाटिकन सिटी, 29 अगस्त सन् 2013 (सेदोक): वाटिकन में गुरुवार 29 अगस्त को जॉर्डन के हशमित राज्य के सम्राट अब्दुल्लाह द्वितीय बिन हुसैन ने सन्त पापा फ्राँसिस से औपचारिक मुलाकात की।
मुलाकात से पूर्व जॉर्डन के काथलिक महाधर्माध्यक्ष मारोन लाहाम ने वाटिकन रेडियो से बातचीत में कहा कि जॉर्डन एक शांतिप्रिय देश है और चाहता है कि उसके पड़ोसी देश भी शांत में जीवन यापन करें। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जॉर्डन के सम्राट की सन्त पापा फ्राँसिस के साथ मुलाकात पवित्रभूमि, जॉर्डन तथा विशेष रूप से सिरिया में शांति स्थापना हेतु प्रेरणा प्रदान कर सकेगी। महाधर्माध्यक्ष ने यह भी आशा व्यक्त की किसी भी हालत में युद्ध के विकल्प को नहीं चुना जायेगा।
समाचारों में बताया गया कि सन्त पापा तथा जॉर्डन सम्राट के बीच बातचीत में निश्चित्त रूप से सिरिया प्रमुख मुद्दा रहा होगा इसलिये कि कई मौकों पर जॉर्डन के सम्राट अब्दुल्लाह ने सिरिया में शांति हेतु वार्ताओं को प्रोत्साहन दिया है तथा सन्त पापा फ्राँसिस भी सिरिया में शांति हेतु बारम्बार अपीलें कर चुके हैं।
ग़ौरतलब है कि सिरिया में दो वर्षों से जारी गृहयुद्ध के कारण लगभग पाँच लाख शरणार्थियों ने जॉर्डन में शरण ले रखी है।
सन्त पापा फ्राँसिस के साथ जॉर्डन के सम्राट की यह पहली मुलाकात थी। इससे पूर्व, सन् 2009 में, सम्राट अब्दुल्लाह ने अम्मान में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें से मुलाकात की थी।







All the contents on this site are copyrighted ©.