2013-08-29 11:41:39

अहमदाबादः सरकार 2002 के हिन्दु-मुस्लिम दंगों में ध्वस्त मस्जिदों का करेगी पुनर्निर्माण


अहमदाबाद, 29 अगस्त सन् 2013 (एशियान्यूज़): गुजरात सरकार 2002 के हिन्दु-मुस्लिम दंगों में ध्वस्त मस्जिदों का पुनर्निर्माण करेगी। भारत के सर्वोच्च न्यायालय को प्रेषित एक आधिकारिक नोट में यह घोषणा की गई।
दस साल तक चली कानूनी लड़ाई के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस अचानक फ़ैसले पर राज्य के मुसलमान समुदाय द्वारा आशंका व्यक्त की जा रही है। मुसलमानों का कहना है कि यह सन् 2014 में निर्धारित चुनावों को जीतने की चाल का हिस्सा हो सकता है।
गुजरात सरकार ने अपने नोट में पहली अक्टूबर तक मस्जिदों के पुनर्निर्माण की योजना को सर्वोच्च न्यायलय एवं इस्लामिक रिलीफ कमिटी के समक्ष प्रस्तुत करने की वचनबद्धता भी व्यक्त की है।
इस्लामिक रिलीफ कमिटी के अध्यक्ष शकील अहमद ने कहा, "हम देखना चाहते हैं कि सरकार क्या प्रस्ताव रख रही है, तथापि, उन्होंने कहा कि यह निश्चित्त रूप से मोदी प्रशासन से धब्बों को हटाने का प्रयास है।"
सन् 2002 के हिन्दु मुसलमान दंगों में लगभग 2000 व्यक्तियों की जानें चली गई थी तथा मुसलमानों के 535 आराधनास्थलों एवं मस्जिदों को या तो क्षतिग्रस्त कर दिया गया था या फिर आग के हवाले कर दिया गया था। मरनेवालों में भी अधिकांश इस्लाम धर्मानुयायी ही थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.