2013-08-27 11:55:53

मुम्बईः मुम्बई में युवा पत्रकार का शीलहरण भारत में सामाजिक एवं आध्यात्मिक ह्रास का प्रतीक, कार्डिनल ग्रेशियस


मुम्बई, 27 अगस्त सन् 2013 (एशियान्यूज़): मुम्बई के काथलिक धर्माधिपति कार्डिनल ऑसवर्ल्ड ग्रेशियस ने मुम्बई में युवा पत्रकार के बलात्कार की कड़ी निन्दा की है।
उन्होंने कहा, "मुम्बई में एक युवा फोटे पत्रकार का पाश्विक गैंगरेप हमारे देश के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक जीवन में ह्रास को प्रतिबिम्बित करता है। ईश्वर को पुनः अपने जीवन, परिवार, समाज एवं कार्यस्थल का केन्द्र बनाना अति आवश्यक है।"
सेंट्रल मुंबई के महालक्ष्मी क्षेत्र में गुरुवार को 22 वर्षीया फोटो पत्रकार पर पाँच दरिन्दों ने हमला कर उनका बलात्कार किया तथा उनके पुरुष सहकर्मी की पिटाई कर उन्हें घायल कर दिया था। गैंग रेप के पाँचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिनकी आयु 18 से 23 वर्ष की है।
एशियान्यूज़ से बातचीत में कार्डिनल ग्रेशियस ने कहा कि 22 अगस्त को घटी बलात्कार की घटना ने "गहन व्यथा एवं क्रोध" को जन्म दिया है। उन्होंने कहा, "बलात्कार किसी महिला पर किया जानेवाला सर्वाधिक घृणित हमला है। बलात्कार, शारीरिक एवं मनोवैज्ञानिक आतंकवाद है, यह महिला की प्रतिष्ठा के विरुद्ध एक निकृष्ट एवं घृणास्पद अपराध है।"








All the contents on this site are copyrighted ©.