2013-08-27 11:57:40

दिमाने, लेबनानः रुवाईस एवं त्रिपोली में बमबारी ईश्वर एवं मानवजाति के विरुद्ध घोर अपराध, कार्डिनल राय


दिमाने, लेबनान, 27 अगस्त सन् 2013 (एशियान्यूज़): लेबनान के रुवाईस में बमबारी के बाद, त्रिपोली में, शुक्रवार, 23 अगस्त को, दो मस्जिदों पर किये गये बम धमाकों की लेबनान के काथलिक धर्माधिपति, मारोनी रीति के प्राधिधर्माध्यक्ष कार्डिनल बेख़रा राय ने कड़ी निन्दा की है।
दिमाने स्थित अपने ग्रीष्मकालीन निवास में रविवार को ख्रीस्तयाग के अवसर पर प्रवचन करते हुए कार्डिनल राय ने कहा कि आराधना स्थलों पर बमबारी ईश्वर, मानवजाति एवं लेबनान के विरुद्ध घोर अपराध है। मृतकों एवं घायलों के प्रति कार्डिनल महोदय ने गहन सहानुभूति का प्रदर्शन किया तथा उन्हें अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन दिया।
लेबनान के रुवाईस में दस दिनों पूर्व तथा 23 अगस्त को त्रिपोली के दो मस्जिदों पर धमाके किये गये। 23 अगस्त के हमले को सन् 1990 में समाप्त हुए लेबनान के युद्ध के बाद का सबसे ख़तरनाक हमला बताया जा रहा है जिसमें 45 व्यक्तियों की हत्या हो गई है तथा सैकड़ों घायल हो गये हैं।
राष्ट्रीय एकता पर बल देते हुए कार्डिनल राय ने लेबनान के राजनीतिज्ञों का आह्वान किया कि वे देश को वर्तमान संकट से बाहर निकाले। वस्तुतः हेज़बोल्लाह की मांगों तथा सिरियाई संकट को लेकर देश की राजनैतिक पार्टियों में बने मतभेदों के कारण कई माहों से लेबनान में सरकार का अस्तित्व नहीं है।
कार्डिनल महोदय ने कहा कि लेबनान के संकट को दूर करने के लिये सत्ताधारी नेताओं एवं संघर्षरत राजनैतिक दलों को वार्ताओं के लिये तैयार होकर नई सरकार का गठन सम्भव बनाना चाहिये।








All the contents on this site are copyrighted ©.