2013-08-26 12:36:17

वाटिकन सिटीः सन्त पापा ने फिर किया सिरिया में शांति का आह्वान


वाटिकन सिटी, 26 अगस्त सन् 2013 (सेदोक): सिरिया में रासायनिक हमलों की ख़बरों तथा अमरीका द्वारा सैन्य आक्रमण पर विचार की पृष्ठभूमि में, सन्त पापा फ्राँसिस ने एक बार फिर युद्धग्रस्त सिरिया में शांति का आह्वान किया है।
रविवार, 25 अगस्त को वाटिकन स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में एकत्र भक्त समुदाय के साथ देवदूत प्रार्थना से पूर्व सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा कि सिरिया से आनेवाली भयावह तस्वीरें क्षुब्ध करनेवाली हैं।
उन्होंने कहा, "गहन पीड़ा एवं उत्कंठा के साथ मैं सिरिया की स्थिति पर नज़र रखे हुए हूँ। इन दिनों की भयावह तस्वीरों को हम सबने देखा है। भाइयों के बीच जारी युद्ध में कत्लेआम, नृशंसता एवं हिंसा बढ़ती जा रही है जो मुझे एक बार फिर अपनी आवाज़ बुलन्द करने के लिये बाध्य करती है ताकि अस्त्रों की खड़खड़ाहट समाप्त हो सके।"
सन्त पापा ने कहा, "झगड़ों से समस्या को सुलझाने हेतु आशा प्रबल नहीं होती इसके विपरीत मुलाकात कर बातचीत करने से समस्याओं का समाधान ढूँढ़ा जा सकता है।"
सिरियाई युद्ध से पीड़ित समस्त लोगों और विशेष रूप से बच्चों के प्रति सन्त पापा ने अपने प्रार्थनामय सामीप्य एवं एकात्मता का प्रदर्शन किया तथा आशा को सदैव जीवित रखने की सिरियाई लोगों से अपील की।
अन्तररराष्ट्रीय समुदाय का सन्त पापा ने आह्वान किया कि वह सिरियाई संकट के प्रति संवेदनशीलता प्रदर्शित करे तथा विनाश एवं मृत्यु को उत्पन्न करनेवाले युद्ध का समाधान पाने हेतु प्रिय सिरियाई देश की हर सम्भव मदद करे।








All the contents on this site are copyrighted ©.