2013-08-22 14:18:31

21 अगस्त 2013


श्रोताओं के पत्र
पत्र - 22.7.13
डॉ. हेमंत कुमार, अध्यक्ष, प्रियदर्शिनी रेडियो लिस्नर्स क्लब, भागलपुर, बिहार।
जो ज्ञान देता है वही गुरु है, गुरु के उपकार का बदला बड़ी से बड़ी कुर्बानी देकर भी नहीं चुकाया जा सकता, इसलिए गुरु की सेवा सदा करनी चाहिए। जिसने माता-पिता रुपी गुरु की सेवा नहीं की वह गुरु की सेवा का अधिकारी नहीं। गुरु पूर्णिमा मुबारक हो।
पत्र - 30.7.13
पियेर मोरिशस से विद्यानंद रामदयाल।
आदरणीय पिता जी, आप को मेरा नमस्कार।
अब हमारे यहाँ वाटिकन रेडियो प्रसारण काफी अच्छा और साफ सुनाई दे रही हैं। आप सभी को धन्यवाद।

पत्र- 22.7.13
डॉ. हेमंत कुमार, अध्यक्ष, प्रियदर्शिनी रेडियो लिस्नर्स क्लब, भागलपुर, बिहार ।
हमारी गलतियों को भूलाते रहना जिन्दगी भर,
इस रिश्ते में अगर हम न चल सकें कभी आपके साथ,
तो आप ही कदम से कदम मिलाते रहना।

पत्र- 20.8.13
कुशकेतु मिश्र, दरभंगा के पातोर।
प्रिय तिरकी भाई, नमस्कार।
हम सभी ऐसे समाज और राष्ट्र का सपना देख रहे हैं जहाँ न कोई भूखा, अशिक्षित और अभावग्रस्त रहे। चारों तरफ हरियाली एवं हर चेहरे पर मुस्कान बना रहे। भारत वास्तव में आने वाले दिनों में सुख शांति एवं भाईचारे का संदेश देता रहेगा। लेकिन यह तभी संभव है जब हमारी मानसिकता सकारात्मक रुप से ईमानदारी पूर्वक कार्य करे। भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने के लिए आवश्यक है सच्चे मन से लोगों की सेवा करना।

पत्र - 29.7.13
पियेर मोरिशस से विद्यानंद रामदयाल।
आदरणीय पिताजी आप को प्रभु येसु के नाम में नमस्कार।
यह जानकर खुशी हुई की ब्राज़ील की राजधानी रिओ देजनेरो के जानेरो के विश्व युवा दिवस समारोह में देश विदेशों से आये युवाओं की उपस्थिति २० लाख रही, हमारे संत पापा के दर्शन के ख़ातिर।









All the contents on this site are copyrighted ©.