2013-08-17 10:35:09

प्रेरक मोतीः मोन्टेफाल्को की सन्त क्लेयर (सन् 1268-1308 ई.)


वाटिकन सिटी, 17 अगस्त सन् 2013:

क्लेयर का जन्म इटली के उम्ब्रिया प्रान्त के मोन्टेफाल्को में लगभग 1268 ई. में हुआ था। युवावस्था में वे लोकधर्मी दीक्षार्थियों के लिये स्थापित फ्राँसिसकन प्रशिक्षण समुंदाय में भर्ती हो गई थी। अपनी बहन जोन तथा कुछ अन्य युवतियों के साथ मिलकर उन्होंने, सन् 1290 ई. में, मोन्टेफाल्को में, पवित्र क्रूस को समर्पित समुदाय की स्थापना की तथा जीवन यापन के लिये सन्त अगस्टीन द्वारा प्रस्तावित नियमों का वरण किया। क्लेयर की बहन जोन इस समुदाय की प्रथम अध्यक्षा नियुक्त की गई किन्तु उनकी मृत्यु के उपरान्त क्लेयर को यह पद दिया गया।

प्रभु ख्रीस्त एवं उनके दुखभोग के प्रति प्रगाढ़ भक्ति रखते हुए क्लेयर ने त्याग एवं तपस्या का जीवन यापन किया। सन् 1308 ई. में जब क्लेयर का निधन हुआ तब उनके वक्षस्थल पर एकाएक पवित्र क्रूस की प्रतिमा अंकित हो गई थी तथा शरीर बिलकुल भी भ्रष्ट नहीं हुआ था। 08 दिसम्बर, सन् 1881 को, सन्त पापा लियो 13 वें ने, अगस्टीनियन धर्मसंघी, धर्मबहन क्लेयर को सन्त घोषित किया था। उनका पर्व 17 अगस्त को मनाया जाता है।

चिन्तनः मोन्टेफाल्को की क्लेयर से प्रेरित होकर हम भी, बदले में किसी चीज़ की कामना किये बग़ैर, सतत् प्रार्थना द्वारा ईश्वर के साथ सरल सम्बन्ध स्थापित करें।









All the contents on this site are copyrighted ©.