2013-08-17 16:09:46

आर्जेन्टीना के गरीब धर्मप्रांतों को संत पापा ने दिया 1 लाख अनुदान राशि


वाटिकन सिटी, शनिवार 17 अगस्त 2013 (सी एन ए): संत पापा फ्राँसिस ने धर्मप्रांत की स्थायी मदद हेतु आर्जेन्टीना के काथलिकों द्वारा 8 सितम्बर को, राष्ट्रीय दान संग्रह में 100,000 डॉलर दान किया है।
संत पापा ने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तरचिसियो बेरतोने द्वारा आर्जेटीना के काथलिकों को संदेश प्रेषित कर अपील की है कि मिशन रविवार की विषय वस्तु "हमें आपकी मदद पर भरोसा हैं" से प्रेरित होकर वे उदारता पूर्वक दान करें। संत पापा को अर्पित जून महीने में विश्वभर का यह वार्षिक अनुदान राशि, संत पेत्रुस पेंस नाम से जानी जाती है जिसका प्रयोग संत पापा कष्ट भोगने वालों, प्राकृतिक आपदाओं में पड़े लोगों, भूखों एवं अन्य लाचार लोगों की सहायता के लिए प्रयोग करते हैं।
अर्जेंटीना के पूर्व पुरोहित एवं धर्माध्यक्ष, संत पापा फ्राँसिस ने वहाँ की अत्यंत गरीब जनता के बीच कार्य किया है तथा इस समय भी वे उनके साथ संम्पर्क बनाये हुए हैं।
अनुदान राशि संग्रह के निर्देशक लुइस पोर्रीनी ने कहा है कि यद्यपि संग्रह 8 सितम्बर को किया जायेगा तथापि, संत पापा का अनुदान उसके पूर्व ही आ जायेगा क्योंकि चन्दा वर्षभर इकट्ठा किया जाता है।










All the contents on this site are copyrighted ©.