2013-08-16 10:45:19

मुख्यमंत्री ने शांति के लिये लोगों की तारीफ़ की


मिजोरम, शुक्रवार 16 अगस्त, 2013(उकान) मिजोरम के मुख्यमंत्री लालथानवला ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ख्रीस्तीय बहुत राज्य में शांति बरकरार रखने में योगदान देने के लिये लोगों की सराहना की है।
67वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री लालथानवला ने मिजोरम की राजधानी अइजवल के असम राईफल ग्राउँड झंडा फहराया।
मुख्यमंत्री ने अपने संक्षिप्त भाषण में कहा कि मिजोरम ने कई क्षेत्रों में प्रगति की है और लोगों के प्रति व्यक्ति आय में भी बढ़ोत्तरी हुई है।
उन्होंने बतलाया कि सरकार की योजना है कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिये ‘न्यू लैंड यूज़ पोलिसी’ योजना चलायी जा रही है जिससे कृषकों को लाभ मिलेगा और राज्य की अर्थव्यस्था मजबूत होगी।
उन्होंने बतलाया कि सरकार ने खाद्य समस्या के निदान के लिये दो हज़ार आठ सौ तिहत्तर करोड़ रुपये स्थायी खेती पर खर्च करने का निर्णय किया किया है। विदित हो मिजोरम के कई लोग फसल काटकर जलाने की विधि के द्वारा खेती करते हैं जिस ‘झूम’ कहा जाता है।
उन्होंने कहा कि त्रिपुरा के कुछ उपद्रियों द्वारा राज्य में अशांति फैलाने को छोड़ कर और कोई घटनायें नहीं हुई जिससे क्षेत्र अशांत हो।
मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी योजना है कि करीब 1 लाख 20 हज़ार झूमिया परिवारों को सरकार मदद दे ताकि वे स्थायी खेती के द्वारा अपना गुजर-बसर कर सकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.