2013-08-14 12:23:55

वाटिकन सिटीः इटली और आर्जेन्टीना के फुटबॉल खिलाड़ियों ने सन्त पापा का किया साक्षात्कार


वाटिकन सिटी, 14 अगस्त सन् 2013 (सेदोक): वाटिकन में मंगलवार को इटली और आर्जेन्टीना की राष्ट्रीय फुटबॉल टीमों के खिलाड़ियों ने सन्त पापा फ्राँसिस का साक्षात्कार कर उनका सन्देश सुना।
बुधवार को इटली एवं आर्जेन्टीना के बीच मैत्री मैच खेला जा रहा था। इसी मैच के लिये दोनों टीमें रोम में हैं।
इताली और स्पानी दोनों भाषाओं में खिलाड़ियों को सम्बोधित कर सन्त पापा फ्राँसिस ने इस अवसर पर विनोदवश कहा कि वे नहीं जानते कि किस टीम का उत्साहवर्द्धन करें। ग़ौरतलब है कि हालांकि सन्त पापा फ्राँसिस के पूर्वज इताली हैं उनकी मातृभूमि आर्जेन्टीना है तथा वे ख़ुद एक फुटबॉल फैन हैं।
उन्होंने कहा, "किसे समर्थन दूँ और किसे नहीं मेरे लिये यह निर्णय लेना कुछ कठिन है।"
सन्त पापा ने कहा कि यह अच्छी बात है कि यह एक मैत्री मैच है और इसे ऐसा ही होना चाहिये। उन्होंने खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे सदैव साफ सुथरे खेल का प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा, "आप शायद इस तथ्य के प्रति सचेत न हों किन्तु आपके बहुत से प्रशंसक आपमें, अच्छा हो या बुरा, आदर्श ढूँढ़ते हैं इसलिये सावधान रहिये तथा ईमानदार खेल, सम्मान, परोपकार एवं स्वार्थहीनता का उदाहरण दीजिये।"
खेल प्रबन्धकों को सन्त पापा ने प्रोत्साहन देते हुए कहा कि खेल महत्वपूर्ण है किन्तु इसे यथार्थ खेल होना चाहिये। उन्होंने कहा कि अन्य खेलों के समान फुटबॉल भी एक बड़ा व्यापार बन गया है इसलिये, उन्होंने कहा, "आप अपना काम इस तरह करें कि खेल की यथार्थ प्रकृति खोने न पाये।" उन्होंने कहा कि ऐसा करने से हमारे खेल स्टेडियम मानवीयता से समृद्ध होंगे जहाँ हिंसा का कोई अस्तित्व नहीं रहेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.