2013-08-14 12:30:22

गोआः पणजी विकास योजना का कलीसिया द्वारा विरोध


गोआ, 14 अगस्त सन् 2013 (ऊकासमाचार): गोआ की काथलिक कलीसिया सरकार द्वारा प्रस्तावित पणजी शहर की विकास योजना का विरोध कर रही है।
सामाजिक न्याय एवं शांति सम्बन्धी गोआ कलीसिया की समिति (सीएसजेपी) का दावा है कि उक्त योजना पणजी नगर निगम के प्रजातांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन है।
कलीसियाई समिति का यह भी कहना है कि विकास योजना का प्रारूप सम्बन्धित नागरिकों के मूल्यांकन एवं सुझावों के लिये उपलब्ध होना चाहिये।
मुख्यमंत्री मनोहर पारिकर को एक पत्र लिखकर कलीसियाई समिति ने 74 वें संवैधानिक संशोधन में निहित प्रावधानों का स्मरण दिलाया जिसके अनुसार हर स्थानीय स्वशासन को अपने क्षेत्र के प्रशासन एवं विकास का अधिकार है। समिति ने नागरिकों के प्रति स्थानीय प्रशासन की ज़िम्मेदारियों का भी स्मरण दिलाया।








All the contents on this site are copyrighted ©.