2013-08-10 15:39:43

वाटिकन में कार्यरत शिल्प कर्मचारियों से संत पापा की अनपेक्षित मुलाकात


वाटिकन सिटी, शनिवार, 10 अगस्त 2013 (सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार 9 अगस्त को वाटिकन सिटी में कार्यरत शिल्प कर्मचारियों से कार्यशाला क्षेत्र में अनपेक्षित मुलाकात की। उन्होंने ख़ास तौर से बढ़ई, बिजली, जल केंद्र एवं लोहे से संबंधित कार्यों में संलग्न कर्मचारियों का अभिवादन किया। दूसरे विभाग के कर्मचारियों ने भी संत पापा का साक्षात्कार कर उनका अभिवादन किया।
बिजली विभाग में कार्यरत अलेसांद्रो दे ग्रेगोरी ने वाटिकन रेडियो को जानकारी दी कि किस प्रकार वे आश्चर्यचकित थे जब उन्होंने कार को आते एवं संत पापा को अपने कार्यशाला क्षेत्र में पाँव रखते देखा। उन्होंने भाव विह्वल होकर कहा, "मेरे 10 वर्षों के कार्यकाल में ऐसी घटना कभी नहीं हुई थी। उनके साथ मुलाकात करना वास्तव में मुझे छू गया। यद्यपि संत पापा द्वारा अर्पित सुबह के पावन ख्रीस्तयाग में वाटिकन में कार्यरत सभी कर्मचारियों को मुलाकात करने का मौका मिल चुका है, तथापि यह एक सुखद आश्चर्य था।"
ग्रेगोरी ने कहा कि उन्हें गर्व महसूस हुआ क्योंकि अन्य विभागों की अपेक्षा संत पापा ने उनके विभाग का दौरा कर उनसे हाथ मिलाया तथा उनका हाल पूछा एवं कार्य की जानकारी ली।









All the contents on this site are copyrighted ©.