2013-08-09 11:44:36

धर्मप्रचारक विश्वास को जीयें और विश्वास के प्रचार बनें


हाँककाँग, शुक्रवार 9 अगस्त, 2013 (एशियान्यूज़) हाँककाँक धर्मप्राँत में 86 धर्मप्रचारकों के प्रशिक्षण के बाद एक समारोही यूखरिस्तीय बलिदान के साथ कार्डिनल जोन तोंग ने उन्हें धर्मप्रचारक की ज़िम्मेदारी सौंपी।
कार्डिनल ने यूखरिस्तीय बलिदान के दौरान दिये गये प्रवचन में कहा कि धर्मप्रचार अब पल्लियों, स्कूलों, यूनिवर्सिटियों और अन्य जगहों में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि धर्मप्रचारकों को चाहिये कि वे आरंभिक ख्रीस्तीयों के पदचिह्नों पर चलें, अधिक-से-अधिक बाईबल का पाठ करें और आपस में मिल-जुल कर पवित्र आत्मा की प्रेरणा से कार्य करें।
उन्होंने बतलाया कि प्रत्येक साल हजारों की संख्या में लोग बपतिस्मा संस्कार ग्रहण करते हैं इसलिये यह ज़रूरी है कि उन्हें धर्म के बारे में शिक्षा दी जाये। धर्मप्रचारकों का कार्य होगा नये बपतिस्मा प्राप्त लोगों को धर्मशिक्षा देना।
विदित हो हाँगकाँग में धर्मप्रांतीय कटेकेटिकल सेंटर की स्थापना की गयी है जहाँ दो सालों तक धर्मप्रचारक प्रशिक्षण दिया जाता है। इस सेन्टर ने विगत पचास वर्षों से नये धर्मप्रचारकों को प्रशिक्षण दिया है। इस वर्ष प्रशिक्षण में 24 पुरुष और 62 महिलाओं ने भाग लिया।
कार्डिनल ने प्रशिक्षुओं से कहा कि यह कार्यक्रम का अन्त नहीं आरंभ है। उन्होंने उन्हें प्रोत्साहन देते हुए कहा कि वे विश्वास के प्रचारक बनें, लोगों को अपना विश्वास बाँटे और उन्हें मदद दें ताकि वे येसु से मिल सकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.