2013-08-09 11:42:21

काले धन को वैध करने की रोकथाम करने के लिये ‘मोतु प्रोप्रियो’


वाटिकन सिटी, शुक्रवार 9 अगस्त, 2013(सेदोक, वीआर) संत पापा ने वृहस्पतिवार 8 अगस्त और काले धन को वैध करने. आतंकवाद के वित्तपोषण, और सामूहिक विनाश के हथियारों के प्रसार का मुकाबला और रोकथाम करने के लिये मोतु प्रोप्रियो अर्थात् स्वप्रेरणा से विश्व को एक पत्र प्रेषित किया है।

वाटिकन प्रेस कार्यालय से जारी की गयी विज्ञप्ति के अनुसार यह मोतु प्रोप्रियो सेवानिवृत्त संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें द्वारा दिये गये निर्देश का ही विस्तार जिसे उन्होंने 30 दिसंबर 2010 में प्रेषित किया था।

संत पापा फ्राँसिस का मोतु प्रोप्रियो परमधर्मपीठ के उसी समर्पण की पुष्टि है। संत पापा चाहते हैं कि हर हालत में काले धन को वैध बनाने, आतंवादी गतिविधियों के लिये पैसा देने और सामूहिक विनाश के हथियारों का प्रसार रुके।

यह मोतु प्रोप्रियो वाटिकन के विभिन्न विभागों, रोमी कूरिया अन्य संस्थायें औऱ निकाय जो वाटिकन से जुड़ी हैं उन पर भी वाटिकन कानून का विस्तार है। यह ग़ैर मुनाफ़ेवाली संस्थायें पर भी लागू होता है जो कैनन लॉ के अनुसार वाटिकन सिटी स्टेट के अन्तर्गत आती हैं।

संत पापा के इस पत्र वित्तीय सूचना प्राधिकरण के पर्यवेक्षी और विनियामक जिम्मेदारी को मजबूत करता है और यूरोप की परिषद ‘मनीवल’ समिति की सिफारिश के उत्तर में वित्तीय गतिविधियों में लगी संस्थाओं से अधिक विवेकपूर्ण पर्यवेक्षण के सूचना अधिकारी के दायित्व को स्थापित करता और इसे वित्तीय सूचना प्राधिकरण को सौंपता है।












All the contents on this site are copyrighted ©.