2013-08-09 16:08:57

ईद मुबारक देते हुए अत्यन्त हर्ष हो रहा है, महाधर्माध्यक्ष फिलिप फेराओ


पंजाब, शुक्रवार, 9 अगस्त 2013 (उकान): गोवा एवं दमन के महाधर्माध्यक्ष फिलिप फेराओ ने 8 अगस्त को ईद-उल-फितर त्योहार के अवसर पर मुसलिम समुदाय को ईद मुबारक देने हेतु राज्य के मुख्यमंत्री से मुलाकात की।
उन्होंने अपने संदेश में कहा, "गोवा के काथलिक समुदाय एवं अपनी ओर से मुसलिम समुदाय के भाई-बहनों को उनके त्योहार ईद-उल-फितर के शुभावसर पर शुभकामनाएँ देते हुए मुझे अत्यन्त हर्ष हो रहा है।"
महाधर्माध्यक्ष ने उकान से कहा कि जब मुस्लमान पवित्र धर्मग्रंथ कुरान के प्रथम पद की प्रकाशना की याद करते हुए ईद-उल-फितर का त्योहार मनाते हैं ख़ासकर वे अपने पारिवारिक संबंधों को मजबूत करते हैं, ऐसे समय में हम उनके साथ एकता एवं भाईचारा का हाथ बढ़ाते हैं। इस प्रकार की एकता: सच्चा न्याय, सभी मानवीय संबंधों के स्रोत ईश्वर के साथ मित्रता तथा मानव एवं सम्पूर्ण सृष्टि के बीच एकता को बढ़ावा देगा। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि यह उन सभी लोगों के लिए एक संस्कृति बने जो दुनिया में शांति के संदेशवाहक बनना चाहते हैं।
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकार ने भी ईद त्योहार के अवसर पर गोवा के सभी मुसलमानों को पर्व का मुबारकबाद दिया है।
ज्ञात हो कि मुसलिम समुदाय में ईद-उल-फितर एकता, भाईचारा एवं सहानुभूति का महान त्योहार है।








All the contents on this site are copyrighted ©.