2013-08-08 14:00:22

गरीब और मेधावी विद्यार्थियों की मदद करेंगे प्रधानाध्यपक


नयी दिल्ली, वृह्स्पतिवार 8 जुलाई, 20133(उकान) काथलिक स्कूल के प्रधानाध्यपकों ने बुधवार 7 अगस्त को आयोजित एक सभा में निर्णय किया है कि वे सरकारी योजनाओं के द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के गरीब एवं मेधावी विद्यार्थियों की मदद करेंगे।
दिल्ली महाधर्मप्राँत के स्वयंसेवा संस्था चेतनालय के निदेशक फादर सावरी राज ने बतलाया कि केद्र और राज्य सरकार दोनों के पास अल्पसंख्यक ईसाइयों और मुसलमानों के लिये कई योजनायें हैं जिसके तहत् निर्धन और मेधावी विद्यार्थियों को शिक्षा-सुविधा दी जा सकती है।
उन्होंने उपस्थित लोगों को कई सरकारी योजनाओं की जानकारियाँ दीं और उसके लिये आवेदन करने की प्रक्रिया को समझाया। उन्होंने प्रधानाध्यापकों से अपील की कि वे योग्य विद्यार्थियों की मदद करें और उन्हें छात्रवृत्ति पाने में भी मदद दें।
उन्होंने कहा कि ऐसे विद्यार्थी को छात्रवृत्ति दिलाने में मदद दिये जाने की आवश्यकता है ताकि इससे परिवारों में स्कूलों में पड़ने वाले खर्च से जो आर्थिक बोझ पड़ता है कम हो जाये। ऐसा होने से अल्पसंख्यक परिवारों के बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी कर पायेंगे।
फादर सावरी ने बतलाया कि कि सरकार की ओर से उनके लिये भी छात्रवृत्ति की व्यवस्था है जो मैट्रिक पास कर लेते हैं और आगे की पढ़ाई करते हैं। सरकारी सुविधाओं का उपयोग करने से विद्यार्थी अपनी क्षमताओं के अनुसार रोज़गार भी प्राप्त कर पायेंगे।
सभा में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के पुष्पिन्दर सिंह और ए.सी.मिखाएल भी उपस्थित थे जिन्होंने प्रधानाध्यापकों के प्रश्नों के जवाब दिये। श्री सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में काथलिक शिक्षण संस्थाओं की सराहना की और आग्रह किया कि वे सरकारी सुविधाओं का लाभ उठायें और ग़रीब विद्यार्थियों की मदद करें।










All the contents on this site are copyrighted ©.