2013-08-03 15:51:52

मरिया के जन्म दिवस की तैयारी आरम्भ


जाफ्फा, शनिवार, 3 अगस्त 2013 (उकान): काथलिकों की पवित्र भूमि इस्राएल के जाफ्फा में निवास वाले प्रवासी भारतीयों ने सितम्बर माह में मनाये जाने वाले माता मरिया के जन्म दिवस की तैयारी करना आरम्भ कर दिया है।
ओ एफ एम समाज के सदस्य फादर जयासीलन पीकाईमुथू ने कहा, "माता मरिया पवित्र भूमि में भारतीयों की प्रेरिताई में संलग्न पुरोहितों की रक्षक एवं संरक्षिका है क्योंकि वे आप्रवासियों का आदर्श हैं।"
उन्होंने कहा कि पवित्र परिवार ने भी मिश्र में शरण ली तथा जीविका के लिए नाज़रेथ में बस गया। येसु ने अपना मिशन यूदा, गलीलिया एवं येरुसालेम में पूरा किया।
ज्ञात हो कि रविवार 8 सितम्बर को माता मरिया का जन्म दिवस मनाया जाता है इज़राएल में यह काम का दिन है अतः इस वर्ष यह पर्व एक दिन पूर्व अर्थात् शनिवार को ही मनाया जायगा।
अनुमान किया जा रहा है कि श्रमिकों एवं तीर्थयात्रियों के साथ विश्वासियों की संख्या 3,000 हो सकती है। ‘मोनती फेस्त’ नामक इस पर्व की तैयारी हेतु 30 अगस्त से नौरोज़ी प्रार्थना का संचालन किया जायेगा जिसमें बहुत से भारतीय काथलिक आप्रवासी कार्यकर्त्ता माता मरिया से कृपा की याचना करते एवं ममतामय सुरक्षा की गुहार लगाते हैं।










All the contents on this site are copyrighted ©.