2013-08-02 12:37:52

ढाकाः बंगलादेशी धर्माध्यक्षों ने ईशशास्त्र के अध्ययन हेतु लोकधर्मियों एवं पुरोहितों को भेजा


ढाका, 02 अगस्त सन् 2013 (एशियान्यूज़): बंगलादेश के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन तथा देश के काथलिक गुरुकुल द्वारा "ईशशास्त्र की समझ" विषय पर लोकधर्मियों एवं पुरोहितों के लिये एक राष्ट्रीय शिविर का आयोजन किया जो 31 जुलाई को समाप्त हुआ। काथलिक कलीसिया की धर्मशिक्षा पर समझदारी उत्पन्न करना शिविर का उद्देश्य था।
बंगलादेशी ख्रीस्तीय संगठन के सचिव निर्मल रोज़ारियो ने एशियान्यूज़ को बताया कि शिविर में 62 बुद्धिजीवियों, छः धर्माध्यक्षों एवं 30 पुरोहितों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि शिविर में इस बात पर बल दिया गया कि काथलिक कलीसिया की धर्मशिक्षा को समझने के लिये ईशशास्त्र का अध्ययन नितान्त आवश्यक है।
बंगलादेश के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष पैट्रिक डी रोज़ारियो ने शिविर के प्रतिभागियों को सम्बोधित कर कहा, "हम चाहते हैं कि काथलिक लोकधर्मी भी धर्मशिक्षा को भलीभाँति समझें और इसके लिये हम उपयुक्त प्रशिक्षणों एवं पाठ्यक्रमों की व्यवस्था करेंगे।"
इस्लाम, बंगलादेश का राजकीय धर्म है। 16 करोड़ 30 लाख की कुल आबादी में 89 प्रतिशत इस्लाम धर्मानुयायी, 9.6 प्रतिशत हिन्दु धर्मानुयायी तथा केवल 0.4 प्रतिशत ख्रीस्तीय धर्मानुयायी हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.