2013-08-01 10:36:34

विश्व युवा दिवस का प्रभाव सकारात्मक


रियो दे जनेइरो, वृहस्पतिवार 1 अगस्त (सीएनए) रियो जे जेनेइरो के महाधर्माध्यक्ष ओरानी तेमपेस्ता ने कहा कि ब्राजील में आयोजित विश्व युवा दिवस 2013 का देश की अर्थव्यवस्था के साथ है काथलिकों पर सकारात्मक असर हुआ है।

उन्होंने बतलाया कि कपाकबाना ने नयी दुनिया के निर्माण के लिये आनन्द और उत्साह पूर्ण इतनी संख्या में युवाओं को कभी भी नहीं देखा था।

महाधर्माध्यक्ष ने उक्त बातें उस समय कहीं जब उन्होंने विश्व युवा दिवस के स्वयंसेवकों, आयोजकों औऱ स्थानीय अधिकारियों को धन्यवाद देने के लिये एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा अवसर था जो बिना किसी हिंसा या गड़बड़ी के सम्पनन हो गया। ये सब युवाओं की ओर से प्रस्तुत सकारात्मक चिह्न हैं जो सदा जारी रहे। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि विश्व युवा दिवस युवाओं को प्रेरित करे ताकि वे सदा ही समर्पित रहे हैं नयी दुनिया के निर्माण में अपना योगदान दें।

महाधर्माध्यक्ष तेमपेस्ता ने कहा कि विश्व युवा दिवस में 175 देशों के युवा तीर्थयात्रियों ने हिस्सा लिया जिसमें अधिकतर लोगों की आयु 19 से 34 साल की थी। कुल युवाओं की 55 प्रतिशत संख्या महिलाओं की थी और 45 प्रतिशत लोग पुरुष से थे।

स्थानीय पर्यटन विभाग के अनुसार तीर्थयात्रियों ने 1.8 बिलयन ब्राजिलियन रेयालेस खर्च किये।

उन्होंने बतलाया कि तीन मिलियन प्रतिभागियों में तीन धर्माध्यक्षों की संखाय 664 पुरोहितों की संख्या 7814थी । कार्यक्रम 264 स्थानों में सम्पन्न हुए 25 भाषाओं को उपयोग किया गया।










All the contents on this site are copyrighted ©.