2013-07-31 12:16:34

कर्नाटकः सत्ता के लिये हिन्दु चरमपंथी आदिवासियों को उत्पीड़ित करते हैं, ख्रीस्तीय नेता


कर्नाटक, 31 जुलाई सन् 2013 (एशियान्यूज़): ग्लोबल काऊन्सल ऑफ इन्डियन क्रिस्टियन्स (जीसीआईसी) के अध्यक्ष साजन के. जॉर्ज ने एशियान्यूज़ से कहा कि सत्ता के लिये, भारतीय जनता पार्टी द्वारा समर्थित, हिन्दु चरमपंथी कर्नाटक के आदिवासियों को उत्पीड़ित कर रहे थे।
कर्नाटक राज्य में, अल्पसंख्यकों के विरुद्ध, तनाव उत्पन्न करने के लिये उन्होंने भाजपा को ज़िम्मेदार ठहराया और कहा कि विगत चुनाव हार जाने के बावजूद पार्टी अल्पसंख्यकों के विरुद्ध हमलों को उकसा रही थी।
अन्तिम हमला हसन ज़िले के आरसिकेरे आदिवासी समुदाय पर 25 जुलाई को हुआ। लगभग सुबह के साढ़े दस बजे भाजपा दल के बीरेश नामक व्यक्ति के नेतृत्व में कुछेक उग्रवादियों ने उस समय पेन्टेकॉस्टल चर्च पर हमला किया जब रेव्ह. राजू एक प्रार्थनासभा का संचालन कर रहे थे। उग्रवादी ज़ोर ज़ोर से चिल्लाने लगे तथा पादरी राजू पर बलात धर्मान्तरण का आरोप लगाने लगे।
बाद में जब आदिवासी समुदाय के लिये दोपहर का भोजन तैयार किया जा रहा था तब उन्होंने भोजन पर मिट्टी फेंकी तथा सारा भोजन ख़राब कर दिया और बाद में पुलिस में पादरी राजू के विरुद्ध शिकायत भी दर्ज़ कर दी। पादरी राजू ने भी उग्रवादियों के विरुद्ध शिकायत की किन्तु पुलिस ने किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है।
एशियान्यूज़ से श्री जॉर्ज ने कहा कि यह कोई अकेला हमला नहीं है इस प्रकार के हमले लगातार होते रहे हैं। प्रायः यह हमले प्रार्थना समारोहों पर किये गये हैं। आरसिकेरे की अधिकांश जनता आदिवासी है जो निर्धन और भूमिविहीन है। यह ध्यान देने योग्य है कि यहाँ के आदिवासी हिन्दु धर्मानुयायी नहीं हैं।
श्री जॉर्ज ने कहा कि अब जब कर्नाटक में काँग्रेस का प्रशासन है हमारी आशा है कि चरमपंथियों को न्याय के अधीन लाया जा सकेगा तथा अल्पसंख्यकों पर बेवजह हमले समाप्त हो सकेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.