2013-07-30 12:01:49

रोमः ब्राज़ील यात्रा से वापसी पर सन्त पापा ने मरियम के प्रति किया श्रद्धार्पण


रोम, 30 जुलाई सन् 2013 (सेदोक): ब्राज़ील की यात्रा के उपरान्त,वाटिकन लौटते समय, सोमवार 29 जुलाई को, सन्त पापा फ्राँसिस ने रोम के मरियम महागिरजाघर जाकर माँ मरियम के चरणों में श्रद्धा अर्पित की।
28 वें विश्व युवा दिवस के समारोहों का नेतृत्व करने के लिये 22 से 29 जुलाई तक सन्त पापा फ्राँसिस ने ब्राज़ील की यात्रा की थी।
वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने बताया कि ब्राज़ील में अपनी यात्रा की सफलता हेतु धन्यवाद ज्ञापन के लिये सन्त पापा फ्राँसिस रोम के चामपीनो हवाई अड्डे से सान्ता मरिया मज्जोरे महागिरजाघर गये जहाँ उन्होंने माँ मरियम को अपनी यात्रा एवं विश्व युवा दिवस की सफलता हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए लगभग दस मिनटों तक घुटने टेककर प्रार्थना की।
फादर लोमबारदी ने बताया कि महागिरजाघर के प्रवेश द्वार पर कुछेक किशोरों एवं युवाओं ने सन्त पापा को देखा तथा उनसे मुलाकात की इच्छा जताई। सन्त पापा ने सस्नेह इन युवाओं से कुछ मिनटों तक बातचीत की। उन्होंने बताया कि युवाओं ने सन्त पापा को एक फुटबॉल तथा फुटबॉल शर्ट भेंट स्वरूप प्रदान की जिन्हें सन्त पापा ने माँ मरियम के चरणों में अर्पित कर दिया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.