2013-07-29 20:44:46

संत पापा का विदाई संदेश


रियो दे जनेइरो, सोमवार 29 जुलाई, 2013 (सेदोक, वीआर) संत पापा फ्राँसिस ने ब्राजील के रियो दे जनेइरो में सप्ताहभर की अपनी ऐतिहासिक यात्रा के बाद इटली की राजधानी रोम रवाना होने के पूर्व हवाई अडडे में कहा उन्हें ब्राजील यात्रा में कई सुखद अनुभव प्राप्त हुए जिसे वे अपनी प्रार्थनाओं के साथ ईश्वर को अर्पित करेंगे।

मालूम हो हवाई अड्डे में ब्राजील की राष्ट्पति के अलावा रियो दे जनेइरो के महाधर्माध्यक्ष, काथलिक कलीसिया के अधिकारी और कई अन्य स्थानीय अधिकारी उपस्थित थे।

संत पापा ने कहा कि उन्हें ब्राजील वासियां का अपार स्नेह प्राप्त हुआ है। वे उनके प्रेम, मित्रता औऱ सहयोग के लिये उन्हें आपका धन्यवाद देते हैँ विशेष करके राष्टपति महोदया को जिसने देश के नाम पर मेरा स्वागत किया और सब धर्माध्यक्षों को जिनके अथक प्रयास और सहयोग से सब कार्यक्रम सफल हुए और हम सबने मिलकर येसु ख्रीस्त में अपने विश्वास को मजबूत किया है।

इस अवसर पर संत पापा ने मीडियाकर्मियों और स्थानीय अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने विश्व युवा दिवस को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान दिया।

संत पापा फ्राँसिस ने उन्हें भी याद की जिन्होंने विश्व युवा दिवस की सफलता के लिये ईश्वर से दुवायें कीं जिससे यह एक ऐसा अवसर बना जब लोग अपने विश्वास में दृढ़ हुए।

संत पापा ने उपस्थित लोगों एवं अधिकारियों से कहा कि उन्हें मालूम हैं कि वे विश्व युवा दिवस समारोह मे कई लोगों ने एक शिष्य रूप में हिस्सा लिया पर अब मिशनरी बन कर जा रहे हैं।

संत पापा ने आशा व्यक्त की कि उनकी सहर्ष सेवा और साक्ष्य प्रेम से सभ्यतापूर्ण की दुनिया के निर्माण में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि आपने अपने जीवन से इस बात का साक्ष्य दीजिये कि जीवन में सफल होने के लिये समय देना, अपनी क्षमताओं का उपयोग करना, मानव मर्यादा को पहचानना और येसु ख्रीस्त तथा सुसमाचार के लिये तकलीफ़ उठाना उत्तम कार्य हैं।

संत पापा ने कहा कि वें युवाओं पर अपनी पूर्ण आस्था रखते हैं।

उन्होंने कहा अपारेसिदा की कुँवारी माता मरिया आप सबों को के विश्वास को मजबूत करे ताकि आप एक सामंजस्य एकता और सहयोग की नयी दुनिया बनाने में अपना योगदान दे सकें।

संत पापा ने लोगों से अपील की वे उनके लिये प्रार्थना करना न भूलें। उन्हें आपकी प्रार्थनाओं की बहुत ज़रूरत है। और ऐसा कहते हुए उन्होंने उपस्थित लोगों को अपना अपना आशीर्वाद दिया।




.








All the contents on this site are copyrighted ©.